देशभर में दीपावली से ज्यादा जगमग, अयोध्या समेत पूरे भारतवर्ष में दीपकों की जगमगाहट

देश-विदेश में रामभक्तों ने सारा दिन जहां धार्मिक समारोहों के माध्यम से खुशी जताई वहीं शाम को दीपकों की रोशनी से पूरा भारतवर्ष जगमगा उठा। सोमवार शाम को अयोध्या 10 लाख दीयों से प्रकाशमय हो गई।

Jan 23, 2024 - 19:44
 0  26
देशभर में दीपावली से ज्यादा जगमग, अयोध्या समेत पूरे भारतवर्ष में दीपकों की जगमगाहट
अयोध्या (विसु) : अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से रामभक्त उत्साहित हैं। देश-विदेश में रामभक्तों ने सारा दिन जहां धार्मिक समारोहों के माध्यम से खुशी जताई वहीं शाम को दीपकों की रोशनी से पूरा भारतवर्ष जगमगा उठा। सोमवार शाम को अयोध्या 10 लाख दीयों से प्रकाशमय हो गई।
रामभक्तों ने घरों, प्रतिष्ठानों, दुकानों और पौराणिक स्थलों पर राम ज्योति प्रज्ज्वलित की। अयोध्या सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने दीपों से रोशन हुई। रामलला, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, सरयू तट, लता मंगेशकर चौक, मणिराम दास छावनी समेत 100 मंदिरों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाए गए।
भगवान राम के ससुराल मिथिलांचल क्षेत्र के साथ-साथ पूरे बिहार में दीपावली मनाई गई। शाम के वक्त लोगों ने मंदिरों से लेकर घरों तक में दीप प्रज्ज्वलित किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने आवास यानी पीएमओ में रामज्योति जलाते हुए नजर आए। पूरे पीएमओ में दीपोत्सव मनाया गया और दीये जलाए गए.
पीएम के साथ-साथ कैबिनेट में उनके सहयोगी भी अपने आवास पर भगवान राम के अयोध्या आगमन पर श्रीराम ज्योति जलाते हुए नजर आए। जालंधर में उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में 1 लाख 21 हजार दीपक जलाए। कार्यक्रम की शुरुआत पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने की। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow