राहुल गांधी ने अमेरीका में किया वादा निभाया

विपक्ष के नेता राहुल गांधी अचानक अल सुबह करनाल के गांव घोघड़ीपुर में पहुंचे, अमेरीका में घायल हुए युवक के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना घोघड़ीपुर का अमित लगभग एक साल पहले डोंकी से अमेरीका गया था, वहां पर हुए सडक़ हादसें में घायल अवस्था में राहुल गांधी से मिला था

Sep 20, 2024 - 15:39
 0  4
राहुल गांधी ने अमेरीका में किया वादा निभाया
राहुल गांधी ने अमेरीका में किया वादा निभाया

विकास सुखीजा
करनाल, 20 सिंतबर। विपक्ष के  नेता राहुल गांधी अचानक शुक्रवार सुबह सवा छह बजे के लगभग अचानक करनाल के गांव घोघड़ीपुर पहुंच गए। उन्होंने अमेरिका में एक सडक़ हादसे में घायल हुए युवक अमित के परिवार से मुलाकात की। अमित अमेरिका में रहता है और वहां हुए एक सडक़ हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गया था। अमित को इसी गांव के तेजी उर्फ तेजीमान ने ही राहुल गांधी से मिलवाया था।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी हाल ही में अमेरीका से लोटे है और उन्होंने अमेरीका में डोंकी से जाने वाले युवकों से मुलाकात की थी। अमित भी उन में से एक था। घोघड़ीपुर निवासी अमित के पड़ोस में रहने वाले सतविंद्र सिंह मान ने खास बातचीत में बताया कि अमित उनके पड़ोस का रहने वाला है ओर उसका परिवार बेहद ही र्निधन है। उसके घर पर एक बुढी मॉ, एक भाई व उसके भाई के बच्चे रहते है।

गरीबी को दूर करने के इरादे से अमित ने डोंकी लगाकर एक साल पहले अमेरीका चला गया था, वहां पर उसके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ और जब उसे जमानत मिली तो वो काम की तलाश में इधर से उधर भटक रहा था कि अचानक वह एक सडक़ हादसें का शिकार होकर कौमा में चला गया। उसे जिस अस्तपाल में ले जाया गया था, वहीं पर उनके भाई तेजीमान से मुलाकात हुई और उसी ने उसकी मदद करते हुए उसकी उसके परिवार वालों से बातचीत कराई।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान जब राहुल गांधी अमेरिका आए थे तो वहां पर राहुल गांधी से उसकी मुलाकात हो गई थी, बताया जा रहा है कि राहुल गांधी वहां पर डोंकी से गए युवकों से मिले थे और उनकी बेरोजगारी की गाथा जानकार बेहद की परेशान हुए। श्री मान ने बतााया कि तभी उन्होंने अमित से वादा किया था कि वह जब भारत लौटेंगे तो वो स्वयं उसके परिजनों से मिलेंगे और उनके परिवार की गरीबी को भी करीब से देख कर जो भी मदद होगी वे उनकी करेंगे।

अपना वादा निभाते हुए आज अल सुबह राहुल गांधी उसके घर पर अचानक उसके परिजनों से मिलने पहुंच गए, इसकी किसी को भी कानो खान खबर नही थी और श्री मान के मुताबिक राहुल गांधी की तरह से उन्हें उनके गांव में आने का संदेश दो घंटे पहले दिया गया था। अमित के परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी यहां से घरौंडा पहुंचे और वहां उन्होंने घरौंडा से कांग्रेस के उम्मीदवार एंव कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर से मुलाकात की।

इस अवसर पर उनके समर्थकों ने उनको पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। राहुल गाँधी के इस कार्यक्रम की किसी को कोई सुचना तक नहीं थी। जानकारी के मुताबिक इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों से भी बातचीत की और यह भी जानने का प्रयास किया कि उनके गांव के हालात क्या है और बेरोजगारी कितनी है और कितने युवक रोजगार की तलाश में विदेशों की ओर जा रहे है।

सतविंद्र मान ने बताया कि उनके गांव से लगभग सात युवा विदेशों में काम की तलाश में गए हुए है और जो युवक अमेरीका जाते है तो वहां पर उनका भार्ई तेजी उर्फ तेजीमान उनकी मदद करता है।
बोक्स
कांग्रेस प्रत्याशी विरेंंद्र सिंह राठौर से राहुल गांधी ने हाथ मिलाकर चुनाव जीतने की शुभकामनाएं दी

करनाल, 20 सिंतरबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव विपक्ष के नेता राहुल गांधी हलका घरौंडा के गांव घोघडीपुर में अमित के परिजनों से मिलने के बाद सीधा घरौंडा से कांग्रेस के प्रत्याशी विरेंद्र सिंह राठौर से मिलने उनके फार्महाऊस पर पहुंचे। जहां पर विरेद्र सिंह राठौर ने अपनेे समर्थकों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी ने राठौर से विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी की और उनसे हाथ मिलकर उन्हें चुनाव जीतने की शुभकामनाएं देकर वहां से रवाना हो गए। राहुल गांधी यहां पर ज्यादा देर तक नही रूके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow