जय बईमानी तेरा आसरा

बरसात में बनाई जा रही सडक़ का विडियों वायरल होने के बाद हरकत में आया विभाग, दिए जांच के आदेश

Jul 1, 2024 - 19:52
 0  42
जय बईमानी तेरा आसरा
जय बईमानी तेरा आसरा

विकास सुखीजा

करनाल, 1 जुुलाई। डिजिटल मीडिया के जमाने में अब हर व्यक्ति को चौकस रहना होगा, यदि कहीं पर भी कुछ भी गलत हुआ और यदि किसी ने उसे अपने मोबाईल फोन में कैद कर लिया जो समझ जाईगा कि वो विडियों वायरल भी हो सकता है। ऐसा ही एक विडियों करनाल का बुरी तरह से वायरल हो गया है। जिस के बाद प्रदेश सरकार को सोशल मीडियां में खुब कौसा जा रहा है। हम बात कर रहे है सीएम सीटी करनाल की।

आप में बता दें की नमस्ते चौंक के समीप लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग ढेड करोड़ की लागत से एक सडक़ बनाई जा रही थी और काम जोरों पर चल रहा था, लेकिन अचानक तेज बारीश शुरू हो जाती है, असूलन काम को तुरंत प्रभाव से रोक दिया जाना चाहिए था, लेकिन ठेकेदार द्वारा सडक़ का निर्र्माण ना रोक कर उसे तेज बारीश में बनाने का काम जारी रखख गया, परंतु उसे क्या मालूम था कि इसका विडियों बन जाएगा और सोशल साईटों पर वायरल भी जा जाएगा।

इधर जैसे ही ये विडियों बनाने वाले शख्श नही उसे तुंरत सोशल साईटों पर वायरल कर दिया, जिस के बाद से लोक निर्माण विभाग में हडक़म मच गया। आनन-फानन में काम रोकने का आदेश जारी किया गया, लेकिन इस दौरान ठेकेदार ने एक सौ से लेकर ढेड़ सौ मीटर तक सडक़ का निर्माण कर डाला। उसे मालूम न था कि उसकी ये बाईमानी कैमरे में कैद हो जाएगी और सैनी सरकार के लिए मुसिबत बना डालेगी।

बरसात में सडक़ बनते हुए की वीडियों वायरल होने के बाद अब ऐसे में सडक़ की मजबूती को लेकर प्रश्र चिंह् लग गए हैं कि यदि बरसात में भी तारकोल डालकर सडक़ बनाई जा रही है, तो यह कैसे ये सडक़ अपनी गुणवक्ता पर खरी उतर पाएगी। इस वायरल हुए इस विडियों में सडक़ निर्माण के दौरान यहां मजदूर काम करते हुए नजर आ रहे हैं और ऊपर से बरसात हो रही है, साथ में रोड़ रोलर चलाकर उसे जमाने का प्रयास भी किया जा रहा है।

इस बारे में  विभाग के एसई दलेर सिंह से जब पूरी जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि नमस्ते चौंक के पास सडक़ बनाई जा रही थी। सडक़ बनाने का काम शुरू करने के बाद अचानक भारी बारिश आ गई। इस काम को तब बंद करना चाहिए था, लेकिन बंद नहीं किया गया। सडक़ निर्माण करने वालों द्वारा घौर लापरवाही बरती गई। हम इस निर्माण का मौके का निरिक्षण किया जाएगा और जो काम बारिश में किया गया है, उसे रिजेक्ट कर दुबारा बनवाया जाएगा।

इसके अलावा मौके पर जो एसडीओ और जेई वहां ड्यूटी पर थे उनसे जवाब तलब किया जायेगा। एसई ने बताया कि ये सडक़ निर्माण कार्य नमस्ते चौक से मीरा घाटी तक हो रहा है जो 900 मीटर की सडक़ है। जिसकी लागत 1.5 करोड़ रुपए है। इस पर दो लेयर बनानी है। उन्होंने बताया कि हमने बारिश आने के कुछ समय बाद ही काम बंद कर दिया था, ठेकेदार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सबसे बड़ी कार्रवाई यही है कि ठेकेदार द्वारा बारिश में बनाई गई करीब 100 से 150 मीटर की सडक़ दोबारा बनाई जाएगी। जिसकी लागत 5 लाख रुपए के आसपास है। उन्होंने कहा कि हमने अपने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हुए हैं कि कहीं भी सडक़ बनाने में कोई लापरवाही न बरती जाए। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि मुख्यमंत्री की विधानसभा में बेलगाम अधिकारी इस तरह से विकास कार्य करवा रहे है तो पूरे हरियाणा में क्या होता होगा  ? 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow