पति ने पत्नी को उसके बच्चे से किया अलग, 24 घंटे में SDM ने मिलवाया

एसडीएम अर्पिता पाठक ने बताया कि शुक्रवार को दिवानमुड़ा निवासी कामोराम यादव अपनी विहाता बेटी भवानी के साथ कार्यालय पहुंचे। भवानी ने लिखित आवेदन देकर बताया कि उसका ससुराल ओडिसा के चंदाहांडी थाना क्षेत्र के भाटीपारा ग्राम में है।

Aug 27, 2023 - 00:17
 0  5
पति ने पत्नी को उसके बच्चे से किया अलग, 24 घंटे में SDM ने मिलवाया
गरियाबंद। बकरी की लड़ाई में 18 माह के दूधमुंहे बच्चे को अलग कर मां को निठल्ले पति ने घर से निकाल दिया था। एसडीएम ने मां के दर्द को समझते हुए 24 घंटे के भीतर बच्चे से मिला दिया। बच्चे को एक बार फिर अपनी बाहों में लेकर मां की आंखों से आंसू बह निकले।
एसडीएम अर्पिता पाठक ने बताया कि शुक्रवार को दिवानमुड़ा निवासी कामोराम यादव अपनी विहाता बेटी भवानी के साथ कार्यालय पहुंचे। भवानी ने लिखित आवेदन देकर बताया कि उसका ससुराल ओडिसा के चंदाहांडी थाना क्षेत्र के भाटीपारा ग्राम में है। 9 अगस्त को पति मिश्रा राम व सास-ससुर ने मारपीट कर घर से भगा दिया, और उसके 18 माह के बेटे को भी उनसे अलग कर दिया है।
बेटे से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि मामला अंतरराज्यीय था, ऐसे में चंदाहांडी पुलिस को भी पत्र लिख देवभोग पुलिस के साथ मिल बेटे को लाया गया। आज सुबह बेटे को मां के सुपर्द कर दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow