मुंबई : सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वें एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई घोषणाएं कीं। ये घोषणाएं काफी अहम हैं लेकिन निवेशकों की उम्मीदें आज टूटती दिखीं। निवेशकों को उम्मीद थी कि आज रिलायंस जियो और रिटेल आर्म के आईपीओ को लेकर कुछ खास ऐलान होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इस कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। कंपनी के मार्केट कैप को 90 मिनट में 27,700 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया। दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल का शेयर भी एजीएम के दौरान थोड़ा उठा हुआ दिखाई दिया, लेकिन बाजार बंद होने तक शेयर लाल निशान पर बंद हुआ। रिलायंस एजीएम जब शुरू हुआ तो कंपनी का शेयर 2480 रुपये पर था, जो बाजार बाजार बंद होने के बाद करीब रुपये की गिरावट के साथ 2442.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर में शुक्रवार के मुकाबले 1.11 फीसदी यानी 27.40 रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
चीन के अपने संकटग्रस्त बाजार को सहारा देने के लिए उपायों की घोषणा करने के बाद विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, इंडस्ट्रियल्स, दूरसंचार, कैपिटल गुड्स और रियल्टी समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार में तेजी लौटी आई।
वहीं, बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110.09 अंक की तेजी लेकर 64,996.60 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 40.25 अंक चढ़कर 19,306.05 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.59 प्रतिशत चढ़कर 30,899.36 अंक और स्मॉलकैप 0.67 प्रतिशत उछलकर 36,298.44 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3907 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2066 में तेजी जबकि 1676 में गिरावट रही वहीं 165 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी 32 कंपनियां हरे जबकि शेष 19 लाल निशान पर रही। बीएसई के 16 समूहों में लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.63, सीडी 0.53, वित्तीय सेवाएं 0.57, हेल्थकेयर 0.79, इंडस्ट्रियल्स 1.09, दूरसंचार 0.87, यूटिलिटीज 0.70, ऑटो 0.65, बैंकिंग 0.55, कैपिटल गुड्स 1.37, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.03, धातु 0.47, तेल एवं गैस 0.20, पावर 0.63, रियल्टी 0.95 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.07 प्रतिशत मजबूत रहे।