केंद्र सरकार कर रही शीघ्र ही जीएसटी सुधार, आमजन को मिलेगा लाभ : मनोहर लाल खट्टर
जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर की अध्यक्षता में हुई संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का मिला मार्गदर्शन

करनाल, 17 अगस्त। आज भाजपा जिला कार्यालय कर्ण कमल में भारतीय जनता पार्टी जिला करनाल की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। जिला कार्यकारिणी की इस संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के अतिरिक्त हरियाणा विधानसभा के स्पीकर घरोंडा विधायक हरविंदर कल्याण, प्रदेश महामंत्री डा अर्चना गुप्ता, विधायक राम कुमार कश्यप, विधायक योगेन्द्र राणा का मार्गदर्शन मिला।
जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर की अध्यक्षता में हुई इस संगठनात्मक बैठक जिसमें 6 सत्रों में भाजपा के इतिहास विकास, संगठनात्मक विस्तार एवं बूथ पर होने वाले कार्यक्रम, प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाएं सेवा पखवाडा एवं पंच परिवर्तन पर चर्चा हुई। इस मौके पर राजनैतिक प्रस्ताव भी पारित किया गया। कार्यकारिणी की बैठक प्रथम सत्र में जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने सभी का आत्मीय स्वागत किया एवं जिले का वृत्त दिया।
दूसरे स्तर में विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने भाजपा का इतिहास विषय पर प्रकाश डाला। इसके बाद तृतीय सत्र में असंध विधायक योगेंद्र राणा द्वारा संगठनात्मक विस्तार एवं बूथ पर होने वाले कार्यक्रम पर विस्तार डाला। इसके पश्चात चौथे सत्र में इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद पांचवें सत्र में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
छठे एवं अंतिम सत्र में प्रदेश महामंत्री डॉक्टर अर्चना गुप्ता द्वारा सेवा पखवाड़ा एवं पंच परिवर्तन पर प्रकाश डाला गया। कार्यकारिणी बैठक में सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए भाषण के बारे सभी से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शीघ्र ही जीएसटी सुधार अक्टूबर 2025 तक लागू किए जाएंगे।
सरकार माल और सेवा कर संरचना को संशोधित करेगी,आवश्यक वस्तुओं पर दरों को कम करेगी और घरों और छोटे व्यवसायों को लाभ पहुंचाने के लिए स्लैब को सुव्यवस्थित करेगी एवं इसके अलावा 1 लाख करोड़ की युवा रोजगार योजना शुरू की गई। प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना पहली बार निजी क्षेत्र में नौकरी चाहने वालों को ₹15,000 की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी, जिसका लक्ष्य लगभग 3.5 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा।
इसके अतिरिक्त अन्य विषयों पर भी केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इस अवसर पर स्वदेशी अपनाओ और देश को सशक्त बनाने को लेकर आत्मनिर्भर और सशक्त भारत का प्रस्ताव भी पास किया गया। बैठक की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने इस बैठक को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया। कार्यकारिणी की इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री मानव पुरी एवं सुभाष कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी डा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर की अध्यक्षता में हुई इस संगठनात्मक बैठक में जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल, इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप करनाल विधायक जगमोहन आनंद, असंध विधायक योगेन्द्र राणा, नगर निगम मेयर रेणुबाला गुप्ता, केश कला बोर्ड चैयरमेन यशपाल ठाकुर, सहित सभी प्रदेश व जिला कार्यकारिणी सदस्य, जिला पदाधिकारी,मंडल एवं मोर्चा अध्यक्ष महामंत्री एवं प्रकोष्ठों के संयोजकों सहित अन्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






