संगठित होकर अपना व्यापार करें किसान, नई-नई तकनीक अपनाकर बढ़ाएं आमदनी : कृषि मंत्री जेपी दलाल
कृषि मेलों का मकसद किसानों को नई-नई तकनीक और नवाचार की जानकारी देना करनाल में आयोजित कृषि कुंभ एवं बाजार बागवानी एक्सपो का उद्घाटन करने पहुंचे कृषि मंत्री जेपी दलाल
करनाल, 20 अक्तूबर। कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि किसानों को संगठित होकर अपना व्यापार करना चाहिए, उन्हें अपने उत्पादों को बेचने के लिए मार्किट तलाश करनी चाहिए। इसके साथ-साथ परंपरागत खेती के स्थान पर नई-नई तकनीक के साथ फसल विविधिकरण को अपनाकर आमदनी बढ़ानी चाहिए। कृषि मंत्री शुक्रवार को करनाल के सेक्टर-12 में आयोजित कृषि कुंभ एवं बाजार बागवानी एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कृषि मेलों का मकसद किसान को नई-नई तकनीक की जानकारी देना, नवाचार की जानकारी देना, नई-नई दवाईयों, मशीनरी आदि के बारे में जानकारी देना है। पिछले दिनों कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में कृषि मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले में लाखों की संख्या में किसान पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कृषि सारी दुनिया में सबसे पवित्र काम है। मंडी से लेकर ब्रेड बनाने तक लोग किसान की फसल से आमदनी कमाते हैं।
किसानों के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार चला रही योजनाएं
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों के लिए केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है। आज हरियाणा के बहुत से किसान परंपरागत खेती छोड़कर प्रोग्रेसिव खेती कर रहे हैं। किसान खीरे, फूल उगाकर मुनाफा कमा रहे हैं। खारे पानी में झींगा पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज दूसरे किसानों को भी परंपरागत खेती के साथ-साथ प्रोगेसिव खेती शुरू करनी होगी। उन्होंने कहा कि भले ही शुरूआत थोड़े से करें लेकिन इसकी शुरूआत जरुर करें।
पराली प्रबंधन करें किसान
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसान पराली प्रबंधन करें। इससे पर्यावरण के साथ-साथ किसान की जमीन को भी फायदा मिलता है। उन्होंने कहा कि किसान को पराली प्रबंधन से प्रति एकड़ ज्यादा से ज्यादा फायदा हो, इसके लिए योजना बनाई जा रही है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि किसान मेरी फसल-मेरा पोर्टल पर फसल का ब्योरा दर्ज करवाए, ताकि प्रदेश सरकार उनके हित में ज्यादा से ज्यादा योजनाएं बना सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गन्नौर में सबसे बड़ी मंडी बना रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मोटे अनाज का वर्ष घोषित किए जाने पर उनका धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम में एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर कृषि मंत्री का स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि किसानों तक नई-नई तकनीक पहुंचाने के लिए कृषि मेले बेहतक विकल्प है। उन्होंने इस कार्यक्रम पहुंचने पर कृषि मंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि भविष्य में भी किसानों के लिए इसी तरह अलग-अलग मेलों व गतिविधियों का आयोजन ऐसे ही किया जाता रहेगा।
इस कार्यक्रम में करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता, एडीसी डाॅ. वैशाली शर्मा, कृषि विभाग के उपनिदेशक डाॅ. वजीर सिंह, जिला बागवानी अधिकारी मदन लाल, भाजपा नेता चांद भाटिया व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?