12वीं पास विद्यार्थी इग्नू से करें कौशल एवं ज्ञान आधारित कोर्सेज : डॉ धर्म पाल
करनाल : इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने बताया की जिन विद्यार्थियों को मेरिट के चलते किसी कॉलेज या विश्विद्यालय में दाखिला नहीं मिला हो या किसी भी कारण से विद्यार्थी रेगुलर कॉलेज और विश्विद्यालय में नहीं जा सकते तो ऐसे विद्यार्थी इग्नू से पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते हैं।
करनाल : इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने बताया की जिन विद्यार्थियों को मेरिट के चलते किसी कॉलेज या विश्विद्यालय में दाखिला नहीं मिला हो या किसी भी कारण से विद्यार्थी रेगुलर कॉलेज और विश्विद्यालय में नहीं जा सकते तो ऐसे विद्यार्थी इग्नू से पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते हैं। इसके साथ साथ नौकरी पेशा लोग, महिलायें, लडकियां, ग्रहणीय और दूर दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी आसनी से इग्नू की दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकते हैं और इग्नू के किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते है।
जिन विद्यार्थियों ने हाल ही में 12वीं कक्षा पास की है उनके लिए इग्नू में अपार सम्भावनाये उपलब्ध है ऐसे विद्यार्थी इग्नू से बैचलर ऑफ आर्ट्स(बीएजी), बैचलर ऑफ कॉमर्स(बीकॉम), बैचलर ऑफ कॉमर्स इन एकाउंटेंसी एंड फाइनेंस(बीकॉमए एंड एफ), बैचलर ऑफ साइंस(बीएससी), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन(बीसीए), बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस(बीलिस), बैचलर ऑफ आर्ट्स इन टूरिज्म स्टडीज(बीटीएस) और बैचलर ऑफ सोशल वर्क(बीएसडब्लू) कर सकते है, इसके अलावा विद्यार्थी बैचलर ऑफ आर्ट्स होनर्स इन इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस,साइकोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,सोशलॉजी, इंग्लिश आदि में भी एडमिशन ले सकते है एससी,एसटी विद्यार्थी इग्नू से निशुल्क बीए,बीकॉम और बीएससी कर सकते है।
इग्नू से विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते है। इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों की सूची एवं जानकारी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। इग्नू में एडमिशन की अंतिम तिथि बढा दी गयी है और एडमिशन की अंतिम तिथि अब 10 अगस्त 2023 है।
What's Your Reaction?