करनाल पुलिस किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम : एसपी

Aug 1, 2023 - 21:10
 0  11
करनाल पुलिस किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम : एसपी
करनाल : मेवात जिला में हुई हिंसा से सभी जिला पुलिस हाईअलर्ट पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। शहर के चौराहों, भीड़ वाले इलाकों में धार्मिक भवनों के समीप पुलिस के पुख्ता प्रबंध हैं। पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन सिंह ने कहा है कि जिला में शांति बनाए रखे। कानून व्यवस्था बनाने के लिए जिला में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इसमें जिला पुलिस के लगभग 300 जवानों की तैनाती की गई है और बाकी जिला पुलिस की फोर्स को भी अलर्ट मोड पर रखा है। पुलिस ने ताऊ देवी लाल चौक से कलंद्री गेट से होते हुए कमेटी चौंक, पुराना बस स्टैंड, अंबेडकर चौंक, मच्छी मार्केट, तलवार चौंक, रेलवे रोड, मीरा घाटी, नमस्ते चौंक तक लगातार फ्लैगमार्च किया और लोगों से कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि* कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की झूठी खबर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली, धर्म जाति, वर्ग विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली, भ्रामक जानकारी फैलाने वाली, जनभावना को आहत करने वाली, लोक शांति भंग करने वाली पोस्ट, फोटो या वीडियो को फेसबुक/व्हाट्सएप/ट्विटर/इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉरवर्ड या शेयर बिल्कुल ना करें।
ऐसे लोगो पर साइबर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इत्यादि पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। भड़काऊ पोस्ट करने या ऐसी पोस्ट पर कमेंट, लाइक और फॉरवर्ड करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अपील की है कि आमजन फेक न्यूज/ भ्रामक खबरों/ अफवाह फैलाने वालों के बहकावे में ना आए। कानून को अपने हाथ में नहीं लें। कानून व्यवस्ता खराब करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow