एडीसी वैशाली शर्मा ने केंद्रीय विद्यायल स्तर पर हुईपरीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों प्रोत्साहन राशि देकर उत्साहवर्धन किया

केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। जिस की अध्यक्षता एडीसी डॉक्टर वैशाली शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय विद्यालय करनाल की कक्षा-10 की दो छात्राओं कुमारी कामना और कुमारी प्राभ्या अग्रवाल को पांच हजार रुपये का चेक तथा कक्षा 12 (वाणिज्य संकाय) के छात्र मास्टर अभिषेक को दस हजार रुपये का चेक केन्द्रीय विद्यालय संगठन स्तर पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उत्साहवर्धन करते हुए प्रदान किया।

Oct 12, 2023 - 19:36
 0  4
एडीसी वैशाली शर्मा ने केंद्रीय विद्यायल स्तर पर हुईपरीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों प्रोत्साहन राशि देकर उत्साहवर्धन किया

करनाल, 12 अक्तूबर। केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। जिस की अध्यक्षता एडीसी डॉक्टर वैशाली शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय विद्यालय करनाल की कक्षा-10 की दो छात्राओं कुमारी कामना और कुमारी प्राभ्या अग्रवाल को पांच हजार रुपये का चेक तथा कक्षा 12 (वाणिज्य संकाय) के छात्र मास्टर अभिषेक को दस हजार रुपये का चेक केन्द्रीय विद्यालय संगठन स्तर पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उत्साहवर्धन करते हुए प्रदान किया।

आज की इस बैठक में अन्य सदस्यों में नामित अध्यक्ष डॉक्टर अंजलि अग्रवाल प्रिंसीपल वैज्ञानिक एनडीआरआई सहित कमेटी के सदस्य श्रीमति सोनिया (उप प्राचार्य नवोदया सग्गा करनाल) पंकज सारस्वत, विकास सुखीजा, श्रीमति राजकुमारी, सतबीर सिंह तथा स्कूल की अध्यापक श्रीमती इंदु वाधवा उपस्थित रहे। एडीसी डाक्टर वैशाली शर्मा की अध्यक्षता में बैठक में विद्यालय के विकास के लिए मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिस में विद्यालय के मुख्य द्वार से कुछ दूरी पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की व्यवस्था की मांग की गई, इसी के साथ करनाल कैथल मार्ग के डिवाईडर पर फेंसिंग या ग्रिल लगवाने अथवा पौधे लगवाने की मांग की रखी गई, ताकि बच्चे डिवाईडर को पार ना कर सकें, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।

स्कूल केंपस से कूड़े-कचरे के समुचित प्रबंधन के लिए नगर निगम से गाडी की व्यवस्था मांग की गई। इसके अलावा बैठक में स्कूल में रंग-रोगन करवाने के लिए अनुमानित व्यय का ब्यौरा तैयार करके विद्यालय में रंग-रोगन करवाने की सहमती हुई। सुरक्षा और रख-रखाव के विषय पर भी चर्चा की गई। बच्चों के शिक्षा स्तर को और उत्तम बनाने के लिए संभवप्रयासोंकी चर्चा की हुई। जैसा कि छात्रों को करनाल शहर तथा आस-पास स्थित विभिन्न शैक्षणिक तथा तकनीकि संस्थानों जैसे उचाना बागवानी विश्वविद्यालय का यथासमय शैक्षणिकभ्रमण कराये जाने और इन संस्थानों से विभिन्न वैज्ञानिकों, प्रोफेसरों तथा प्राचार्यों को विद्यालय में बुलाकर छात्रों से संभावित कैरियर अवसरों के विषय में मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित करने की भी प्रबल चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी वीएमसी मैंबरों ने कक्षा आठवीं, नौवीं तथा ग्यारहवीं कक्षाओं हेतु प्रोजेक्टर की खरीद हेतु अनुमति ली गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow