जनता अब विपक्ष के बहकावे में आने वाली नहीं : हरविंद्र कल्याण
श्री कल्याण ने सर्वप्रथम विभिन्न विभागों की ओर से लगाये गये स्टाल्स का अवलोकन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया और हरियाणा के विकास पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई। लोकसंपर्क एवं भाषा विभाग के गायक कलाकारों ने विकासात्मक गीत प्रस्तुत किये।
करनाल । विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिला के गांव फैजलीपुर, अंंधेड़ा और बरसत पहुंची। तीनों जगह भाजपा विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबों के लिये कुछ नहीं किया। वोट की खातिर जरूर उन्हें बरगलाया गया। अब जनता जागरूक हो चुकी है और झांसे में आने वाले नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के कल्याण के लिये योजनायें बनाई हैं और उन्हें धरातल पर भी पहुंचाया है। लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। आज गरीबों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। पहले धन अभाव के कारण गरीब अपना इलाज भी समय पर नहीं करा पाते थे।
तीनों गांवों में सरपंचों ने विधायक का स्वागत किया। श्री कल्याण ने सर्वप्रथम विभिन्न विभागों की ओर से लगाये गये स्टाल्स का अवलोकन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया और हरियाणा के विकास पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई। लोकसंपर्क एवं भाषा विभाग के गायक कलाकारों ने विकासात्मक गीत प्रस्तुत किये। अंधेड़ा में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रमेश कश्यप और फैजलीपुर में सुदर्शन जुनेजा ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। इस मौके पर विधायक द्वारा गांव में 9 साल में कराये गये विकास कार्यों की जानकारी दी गई।
श्री कल्याण ने इस मौके पर कहा कि एक समय ऐसा था जब मंत्रियों, सांसदों अथवा विधायकों के चहेतों अथवा उनके रिश्तेदारों को ही नौकरी दी जाती थी लेकिन भाजपा सरकार ने इस बुराई को खत्म कर दिया है। अब युवाओं को मेटिर के आधार पर नौकरी दी जा रही है। गरीबों के बच्चे अफसर बन रहे हैं। प्रदेश में पिछले नौ साल में 1.10 लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है, 60 हजार नौकरियां पाइप लाईन में हैं। इस मौके पर उन्होंने हलके में कराये गये विकास कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हलके में 70 नई सडक़ें और 40 पुल बनाए गए हैं, 15 स्कूलों को सीनियर सेकंडरी बनाया गया है, 7 नए पॉवर हाऊस स्थापित किए गए हैं, लड़कियों का कॉलेज बनवाया गया है, देश की दूसरी एनसीसी अकादमी मंजूर हो चुकी है, एक हजार करोड़ रुपये की लागत से हलके से रिंग रोड का निर्माण कार्य जारी है। घरौंडा को उपमंडल का दर्जा दिया गया है और नए बस अड्डे का निर्माण करवाया गया है। इस मौके पर सुभाष कश्यप, राजेश जोगी, जगदीश सरपंच, बिट्टु, बहादुर, हरी नागपाल, सतीश बजाज आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?