बड़ा गांव में दिव्यांगजनों को उनके वोट के अधिकार के महत्व बारे किया जागरूक
शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी सत्यवान ढिलौड, चुनाव तहसीलदार जयवीर तथा ईश भटनागर व शिवास ने विशेषतौर पर लिया भाग
करनाल, 6 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने उद्देश्य से भारत चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 25 मई को होने वाले चुनाव के लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को अर्पणा चैरिटेबल ट्रस्ट मधुबन करनाल के सहयोग से गांव बड़ा गांव में दिव्यांगजनों को उनके वोट के अधिकार के महत्व को बताने को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी सत्यवान ढिलौड, चुनाव तहसीलदार जयवीर तथा ईश भटनागर व शिवास ने विशेषतौर पर भाग लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 125 दिव्यांगजन, जिनमें गांव संगोही, कुंजपुरा, महमदपुर, खिराजपुर, रंडोली तथा बड़ागांव के व्यक्ति शामिल रहे तथा उनको वोट के अधिकार के महत्तव के बारे में अच्छे से समझा और जिन दिव्यांगजन ने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया उन्हें वोट बनाने का तरीका बताया गया तथा 26 अप्रैल तक संबंधित बीएलओ के माध्यम से अपना वोट बनवाएं।
अर्पणा संस्था को सभी गांवों में दिव्यांजन के वोट बनाने में सहयोग करने के लिए अनुरोध किया गया। नरेश द्वारा सभी दिव्यांगजन के वोट बनाने में मदद करने का संकल्प दोहराया गया। नोडल अधिकारी सत्यवान ढिलौड द्वारा दिव्यांगजनों को वोट के महत्व, वोट बनवाने का तरीका तथा डॉक्यूमेंट्स आदि के बारे में जानकारी दी गई। चुनाव तहसीलदार ने बताया कि जो दिव्यांगजन चल फिर नहीं सकते वह फार्म न. 12 डी की व्यवस्था बीएलओ के माध्यम से की हुई है या 85 वर्ष से ऊपर के हैं उन्हें भी विशेषतौर पर घर पर वोट डालने का तरीका साझा किया गया।
What's Your Reaction?