करनाल : जिला पुलिस ने मोबाइल गुम हो जाने पर CEIR डेस्क बनाया है। जिसमें शिकायतकर्ता मोबाइल गुम होने पर IMEI नंबर से
https://ceir.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकता है । इस पोर्टल पर अभी तक जिला करनाल में 272 शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज करवा चुके है। जिनमें से करीब 30 मोबाइल CEIR पोर्टल द्वारा ट्रेस करके उनके मालिकों के हवाले किए जा चुके है।
पुलिस अधीक्षक करनाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने गुमशुदा फोन की रिपोर्ट के लिए CEIR वेब पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की सबसे बड़ी सुविधा यह है कि शिकायतकर्ता अपने गुमशुदा मोबाइल को तुरंत ब्लॉक करवा सकते हैं, ताकि उसके फोन से डेटा और निजी जानकारी सुरक्षित रह सके। जिला पुलिस ने जिला मुख्यालय पर CEIR डेस्क बनाया है। सभी पुलिस थानों में भी शिकायतकर्ता ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करा सकेंगे।
जहां पुलिस, आम जनता की शिकायत का CEIR वेब पोर्टल के माध्यम से थाना में ही समाधान करेगी। इसके अतिरिक्त अपना फोन गुम होने पर शिकायतकर्ता खुद भी CEIR वेब पोर्टल लिंक
https://ceir.gov.in पर क्लिक करके सीधे तौर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि CEIR पोर्टल पर जिला करनाल में आमजन ने स्वयं व पुलिस थानों के जरिए गुमशुदा मोबाइल की अभी तक 272 शिकायतें दर्ज हो चुकी है।
IMEI से होगा फोन ब्लॉक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पोर्टल पर गुमशुदा मोबाइल नंबर के IMEI को ब्लॉक करवाया जा सकता है ताकि आपके अलावा कोई दूसरा आपके फोन का उपयोग ना कर सके। इसके अलावा जिनकों IMEI नंबर का पता है वह सीधा पोर्टल की सहायता से ब्लॉक करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पोर्टल पर ब्लॉक करने के अलावा अनब्लॉक करने की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि आम जनता जिनको टेक्नोलॉजी के बारे में कम जानकारी है, उनके लिए जिले में CEIR डेस्क की स्थापना प्रत्येक थाने में की गई है, जहां पर उक्त डेस्क, थाना में गुम हुए मोबाइल फोन का डेटा पोर्टल पर अपलोड करेगी।
यह प्रक्रिया अपनानी होगी
1. सबसे पहले जिस व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हुआ है, वह CEIR वेब पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकता है या नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी CEIR वेब पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करवा सकता है।
2. अपने दूरसंचार सेवा प्रदाता से खोए हुए नंबर के लिए डुप्लीकेट सिम कार्ड प्राप्त करें।
4. पोर्टल पर मोबाइल नंबर/आईएमईआई नंबर भरकर सूचना को सब्मिट करें।
5. स्वयं से कॉन्टैक्ट करने के लिए मोबाइल नंबर व पता दर्ज करें।
इससे भविष्य में किसी भी मोबाइल नेटवर्क तक पहुंचने के लिए हैंडसेट अवरुद्ध हो जाएगा।