मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से बचाव के उद्देश्य से दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का किया शुभारंभ

करनाल में हुआ 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने किया आक्सी वन का उद्घाटन

Jul 13, 2024 - 17:52
 0  8
मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से बचाव के उद्देश्य से दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से बचाव के उद्देश्य से दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का किया शुभारंभ

करनाल, 13 जुलाई। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आज करनाल में आयोजित 75वें राज्यस्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से बचाव के उद्देश्य से दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ किया। इसमें वन मित्र और एक पेड़ मां के नाम योजना शामिल है। वन मित्र गड्ढे खोदकर पेड़ लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण भी करेंगे। इस कार्य के लिए उन्हें प्रति पेड़ के हिसाब से सरकार द्वारा 20 रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत लोगों द्वारा लगाए गए पेड़ों को संरक्षण के लिए वन मित्रों को सौंपा जाएगा।

इस काम के लिए सरकार द्वारा वन मित्रों को प्रति पेड़ के हिसाब 10 रुपये दिए जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने करनाल में स्थापित आक्सी वन का उदघाटन किया। 40 हेक्टयेटर क्षेत्र में स्थापित किए जा रहे इस आक्सी वन का 5 जून 2021 को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शिलान्यास किया था। इस आक्सी वन में 9 प्रकार के वन विकसित किए जा रहे हैं। आक्सी वन में 10 हजार पेड़ पहले लगाए गए थे और आज विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं, छात्रों और एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक साथ 20 हजार और पौधे लगाए गए। इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वन विभाग द्वारा प्रकाशित 9 पुस्तकों का विमोचन भी किया। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की थी एक पेड़ मां के नाम योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री ने बताया कि गत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक पेड़ मां के नाम से एक अनूठे अभियान की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि जितना सम्मान हम अपनी जन्म देने वाली मां को देते हैं, उतना ही सम्मान हमें हमारा पालन पोषण करने वाली घरती मां को भी देना होगा।

अपनी मां के नाम पौधा लगाने से मां का तो सम्मान होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण मुक्त करने के लिए कृत संकल्प है। इसी के तहत आज एक पेड़ मां के नाम योजना का हरियाणा में भी विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पर्यावरण विषय पर आयोजित प्रश्रोत्तरी व पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। नौंवी से बारहवीं कक्षा की प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय करनाल से सुसत्यम प्रथम, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय शेखपुरा सोहाना से प्रिंस द्वितीय तथा पीएमश्री राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय करनाल से विकास ने तीसरा स्थान हासिल किया।

इसी प्रकार नौंवी से बारहवीं कक्षा की पेंटिंग  प्रतियोगिता में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय जुण्डला से गौरव प्रथम, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर करनाल से निधि द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर करनाल रानी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छठी से आठवीं कक्षा की पेंटिंग प्रतियोगिता में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय जुण्डला से अनिकेत प्रथम, राजकीय मॉडल सीनियर सैकेंड्री स्कूल निसिंग से समीर चौहान दूसरे तथा पीएमश्री राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय करनाल से समर्पित कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

हर परिवार एक पेड़ जरूर लगाए : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान दौर में दुनिया में पर्यावरण प्रदूषण चिंता का विषय है। इस वर्ष हरियाणा में भी कई जिलों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामान करना पड़ा। आसमान में प्रदूषण और धरती पर तापमान का निरंतर बढऩा चिंता का विषय है। उन्होंने अपील की है कि हर परिवार कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। इसके साथ-साथ यह संकल्प भी लें कि अपने बच्चे के जन्म दिवस पर, विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर या किसी खुशी के अवसर पर पेड़ लगाकर अपनी खुशी को यादगार बनाएं।

बढ़ता हुआ पेड़ प्रगतिशील राष्ट्र का है प्रतीक

उन्होंने कहा कि एक बढ़ता हुआ पेड़ प्रगतिशील राष्ट्र का प्रतीक होता है। हमारी अर्थ-व्यवस्था कृषि प्रधान है। कृषि के लिए जमीन को उपजाऊ रखने में पेड-पौधों और वनों का बड़ा योगदान होता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वनों का विकास करना होगा और पेड़-पौधों की रक्षा करनी होगी। जितने ज्यादा पेड़-पौधे होंगे, उतना ही हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा।

हर व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाए : संजय सिंह

इस मौके पर वन एवं वन्य प्राणी, पर्यावरण एवं खेल राज्य मंत्री श्री संजय सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि आज से शुरू की गई एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत वे कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और प्रदेश को हरा-भरा बनाने व प्रदूषण मुक्त करने की सरकार की मुहिम में अपना अहम योगदान दें, ताकि आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्या का सामना न करना पड़े। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow