विपक्ष की सरकार ने अपने 60 साल के कार्यकाल में जितने कार्य करवाए, उससे डबल विकास कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 10 साल में करके दिखाए : नायब सिंह

मुख्यमंत्री नायब सिंह रविवार को रावर रोड पर स्थित एक निजी पैलेस में विस्तारक जिला कार्यकारणी की बैठक को सम्बोधित करने के उपरांत लोगों की समस्यांए सुन रहे थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा के चुनाव में भारी बहुमत से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सांसद बनाकर तथा करनाल विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत के लिए बधाई दी

Jul 7, 2024 - 19:23
 0  7
विपक्ष की सरकार ने अपने 60 साल के कार्यकाल में जितने कार्य करवाए, उससे डबल विकास कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 10 साल में करके दिखाए : नायब सिंह

करनाल, 7 जुलाई। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि विपक्ष की सरकार ने अपने 60 साल के कार्यकाल में जितने कार्य करवाए उससे डबल विकास कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 10 साल में करके दिखाए है। इसके परिणामस्वरूप ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केन्द्र में सरकार बनाई और अब हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह रविवार को रावर रोड पर स्थित एक निजी पैलेस में विस्तारक जिला कार्यकारणी की बैठक को सम्बोधित करने के उपरांत लोगों की समस्यांए सुन रहे थे।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा के चुनाव में भारी बहुमत से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सांसद बनाकर तथा करनाल विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत के लिए बधाई दी और आभार जताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे अपने जोश को ठंडा न होने दें, क्योंकि अगले तीन महिने के अन्दर हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने है, उसी मेहनत और लगन के साथ अपने-अपने बुथ को मजबुत बनाते हुए फिर से तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाए। उन्होंने विश्वास जताया कि गरीब वर्ग के लोगों की एक-एक वोट भाजपा को मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की सरकार ने 60 साल के कार्यकाल में 74 एयरपोर्ट बनवाए जबकि केन्द्र सरकार ने 10 साल में 150 एयरपोर्ट बनवाए इसी प्रकार से विपक्ष ने 80 मैडिकल कॉलेज बनवाए तथा केन्द्र सरकार ने 700 से ’यादा मैडिक ल कॉलेज बनाने का कार्य किया और एमबीबीएस की 50 हजार सीटों से बढाकर 1 लाख सीट की है। उन्होंने बताया कि 20 शहरों में मैट्रो ट्रेन की शुरूआत की और 22 नए आईआईएम संस्थान खोले गए इसी प्रकार से करीब राजमार्ग की 1 लाख 50 हजार किलोमीटर लम्बी सडकें तथा राष्ट्रीय राजमार्ग की 6 लाख 75 हजार किलोमीटर लम्बी सडकें बनाने का कार्य किया।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के कार्यकाल में चन्द्रमा पर पहुंचकर एक ऐतिहासिक और नया कृतिमान स्थापित किया है। सरकार ने देश के संगठनातमक ढंाचे को मजबुत किया और 41 वन्देमातरम ट्रेन चलाने का काम किया। विपक्ष के कार्यकाल में 27 हजार करोड का केन्द्रीय बजट था, जोकि बढकर अब 1 लाख 25 हजार करोड का हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिए भी अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई है, इन में किसान सम्मान निधि योजना व फसल बीमा योजना महत्वपूर्ण है।

इस योजना के तहत सरकार ने किसानों के खाते में मुआवजे के तौर पर 12500 करोड की राशी जमा कराई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ रहा है और विदेशो में भी सम्मान बढा है। उन्होंने हरियाणा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि जिन गरीब लोगों को 100-100 गज के प्लाट नही मिले थे तथा जिन गांव में पंचायती जमीन उपलब्ध नही थी, ऐसे शेष पात्र लोगों के लिए प्लाट खरीदने के लिए 1-1 लाख रुपये की राशी देने का काम किया इतना ही नही पिछले दिनो पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान 70 हजार नए पेंशन धारकों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

इसके अलावा इसके अलावा जींद में आयोजित कार्यक्रम में श्रमिकों के खाते में 80 करोड रूपये की राशी भेजी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय बठला, चेयरपर्सन निर्मल बैरागी, चेयरमैन यशपाल ठाकुर, जिला महामंत्री सुनील गोयल, सहित भाजपा के विभिन्न मौर्चो के पदाधिकारी तथा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow