ट्रांसफार्मर चोरों द्वारा किसान पर गोली चलाने वाले मामले में सीआर्ईए-टू पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार

ट्रांसफार्मर चोरों द्वारा किसान पर गोली चलाने वाले मामले में सीआर्ईए-टू पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार इस मामले में दोनों आरोपियों ने हरियाणा की यमुना क्षेत्र में लगभग ट्रांसफार्मर चोरी की 80 के करीब वारदात को कबूला

Jan 5, 2024 - 19:48
 0  3
ट्रांसफार्मर चोरों द्वारा किसान पर गोली चलाने वाले मामले में सीआर्ईए-टू पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी किया गिरफ्तार

करनाल, 5 नवंबर। विगत दिन पहले जिले के गांव डबरकी कला में ट्रांसफार्मर चोरों द्वारा एक किसान को गोली मारने के मामले में सीआईए-टू पुलिस ने दूसरे आरोपी मोबिन पुत्र यामीन निवासी जलालाबाद, शामली उत्तरप्रदेश को बस स्टैंड गंगोह से गिरफ्तार किया है। मामले में दिनांक 28 दिसंबर को सुबह के समय तीन ट्रांसफार्मर चोरों द्वारा गांव डबरकी कला में खेतो से ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था।

उसी समय भनक लगते ही मौके पर गांव से कुछ लोग वहां पहुंच गए और जिसमे एक चोर आरोपी ने गांव के एक ग्रामीण पर देशी कट्टा से फायर कर घायल कर दिया था और चोर वहां से भागने लगे, परन्तु मुठभेड़ में ग्रामीणों ने एक चोर दबोच लिया, जिसने अपना नाम आबिद पुत्र यामीन निवासी जलालाबाद, शामली उत्तरप्रदेश बताया। बाकी अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस मामले की खुलासा करते हुए सीआईए-टू के प्रभारी इंसपैक्टर मोहन लाल ने बताया कि मौके से ट्रांसफार्मर क्वायल तार तांबा वजन साढ़े 14 किलोग्राम भी बरामद किया गया था।

उस समय गांव वालों ने आरोपी आबिद को थाना कुंजपुरा की पुलिस को सौंप दिया। जिसमें आरोपी और उसके साथियों पर जान से मारने के प्रयास और ट्रांसफार्मर चोरी के तहत थाना कुंजपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी को न्यायालय में पेश करके सात दिन का रिमांड हासिल किया था। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ में पाया गया कि उसने अपने अन्य दोनों साथियों के साथ मिलकर पिछले तीन सालों में कुंजपुरा और इंद्री एरिया से ट्रांसफार्मर चोरी की 80 के करीब वारदात को अंजाम दिया है।

सीआईए-टू प्रभारी का कहना है कि इस मामले की आगामी तफ्तीश में सीआईए टू की टीम द्वारा आरोपी आबिद के दोस्त मोबिन को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उनका कहना है कि इस मामले में दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर इनके अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया जाएगा और ट्रांसफार्मर चोरी के अन्य मुकदमों में बरामदगी की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow