ऐतिहासिक होगा लाभार्थी महासम्मेलन : नायब सैनी
सासंद एवं हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी एवं प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेद पाल ने किया सभास्थल का दौरा
करनाल, 31 अक्टूबर। हरियाणा भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सांसद नायब सैनी ने व्यवस्था के दृष्टिगत 2 नवंबर को सैक्टर-4 में होने वाले लाभार्थियों के सम्मेलन स्थल का दौरा किया। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष भाजपा जिला कार्यालय कर्ण कमल पंहुचे। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेद पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा के अतिरिक्त अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि सैक्टर-4 मे भाजपा द्वारा लाभार्थी महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसे अंत्योदय महासम्मेलन का नाम दिया गया है।
भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह इसमें मुख्य अतिथि होंगे और जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि हरियाणा दिवस और प्रदेश की भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने पर करनाल में दो नवंबर को आयोजित हो रहे अंत्योदय सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगें। इस अंत्योदय सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा, वृद्धावस्था पेंशन और परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वालों से मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि इस मौके पर मुख्यमंत्री न केवल अपनी सरकार के नौ साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश महामंंत्री एडवोकेट वेद पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब व्यक्ति के जीवन में सुधार लाने व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन से प्रेरित होकर हरियाणा सरकार ने समाज कल्याण के एक नए युग का सूत्रपात किया है। प्रदेश की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारतीय संस्कृति के मूल सिद्धांत अंत्योदय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया, जिसमें आखिरी व्यक्ति के उत्थान को महत्वपूर्ण माना गया है।
इसी नीति पर काम करते हुए हरियाणा सरकार ने पंक्ति में खड़ अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए योजनाएं बनाई, जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, जिला मीडिया प्रमुख डा अशोक कुमार, आई टी प्रमुख विकास कथूरिया, पार्षद वीर विक्रम, कुलदीप शर्मा, मीनाक्षी भिंडर अतिरिक्त अन्य कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
गृहमंत्री के करनाल दौरे को लेकर सीआरपी ने समारोह स्थल का दौरा किया
करनाल 31 अक्तूबर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के करनाल दौरे के दृष्टिगत उनके सुरक्षा दस्ते की केंद्रीय सुरक्षा बल की टीम ने मंगलवार को समारोह स्थल का दौरा कर अवलोकन किया और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। उपायुक्त अनीश यादव ने सीआरपीएफ के कमांडेंट स्तर के अधिकारियों के साथ पूरे समारोह की विस्तृत चर्चा की और उन्हें जानकारी भी उपलब्ध करवाई।
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने अग्रिम सुरक्षा संपर्क(एएसएल) के तहत पूरे पंडाल का निरीक्षण किया और जिस स्थान से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आवागमन रहेगा, उन स्थानों के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी के अलावा विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने मुख्य पंडाल, अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए बनाए गए लाउंज व आगंतुकों के लिए बनाए गए प्रवेश द्वार का भी निरीक्षण किया।
What's Your Reaction?