करनाल पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा पुलिस के शहीद वीर मुख्य सिपाही सूरजभान की याद में उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह भेट किया गया
तभी रेलवे फाटक बराडा पर उग्रवादियों के हमले की सूचना मिलने पर साथी मुलाजमानो के साथ रेलवे फाटक पर पहुंच गए। वहा उन्होंने उग्रवादियों से जमकर मुकाबला किया और मुकाबले करते हुए गोली लगने के कारण मुख्य सिपाही सूरजभान वीरगति को प्राप्त हुए थे।
करनाल : पुलिस द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा पुलिस के शहीद वीरों को याद किया जाता है । इस बार भी 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कार्य कुशल में शहीद वीरों को याद किया गया। हरियाणा पुलिस के शहीद मुख्य सिपाही सूरजभान 06 फरवरी, 1992 को चौंकी बराड़ा, जिला अंबाला में तैनात थे।
तभी रेलवे फाटक बराडा पर उग्रवादियों के हमले की सूचना मिलने पर साथी मुलाजमानो के साथ रेलवे फाटक पर पहुंच गए। वहा उन्होंने उग्रवादियों से जमकर मुकाबला किया और मुकाबले करते हुए गोली लगने के कारण मुख्य सिपाही सूरजभान वीरगति को प्राप्त हुए थे।
आज करनाल पुलिस द्वारा शहीद बहादुर मुख्य सिपाही सूरजभान को याद करते हुए उनके आवास दादूपुर पर जाकर प्रबंधक थाना सदर निरिक्षक अजायब सिंह और पीएसआई अंकित तंवर इंचार्ज चौंकी जुंडला द्वारा उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह के रूप में साल भेट किया गया। और उनके बलिदान और त्याग का आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि पुलिस विभाग हर सम्भव तरीके से आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर है। मुख्य सिपाही सूरजभान के बलिदान और त्याग को हम नमन करते है।
What's Your Reaction?