मरीजों को 31 अक्टूबर तक नि:शुल्क रोबोटिक तकनीक उपलब्ध : डा. भानू प्रताप सिंह

पार्क अस्पताल में मरीजों को 31 अक्टूबर तक नि:शुल्क रोबोटिक जॉइंट रिसर्फेसिंग तकनीक उपलब्ध होगी।

Aug 30, 2025 - 19:44
 0  22
मरीजों को 31 अक्टूबर तक नि:शुल्क रोबोटिक तकनीक उपलब्ध : डा. भानू प्रताप सिंह

करनाल, 30 अगस्त। पार्क अस्पताल में मरीजों को 31 अक्टूबर तक नि:शुल्क रोबोटिक जॉइंट रिसर्फेसिंग तकनीक उपलब्ध होगी। यह जानकारी आज यहां आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान बोलते हुए डायरेक्टर आर्थोपेडिक्स और रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, डॉ भानु प्रताप सिंह ने कहा कि पार्क महोत्सव के तहत अस्पताल में मरीजों को 31 अक्टूबर तक निशुल्क रोबोटिक तकनीक उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसका उद्देश्य हर वर्ग के लोगों के लिए उन्नत स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाना है।

इस अवसर पर अस्पताल ने 600 से अधिक रोबोटिक जॉइंट रिसर्फेसिंग सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी करने और अपने अत्याधुनिक रोबोटिक आर्थ्रोप्लास्टी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ की भी घोषणा की। कंसलटेंट ऑर्थोपेडिक्स डॉ शरद चौधरी ने कहा कि भारत में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। अब 3डी ऑगमेंटेड रियलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सशक्त रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी केवल 12-15 मिनट में पूरी हो जाती है।

इसमें ज्यादा रक्त चढ़ाने, टांके और ड्रेन लगाने की आवश्यकता नहीं होती है। यह सर्जरी सिर्फ 3.5-4 इंच की छोटी चीरा विधि से की जाती है। मरीज सर्जरी के 4 घंटे बाद चल सकते हैं। मरीज अगले दिन सीढय़िां चढ़ सकते हैं और पूरी रिकवरी 7-10 दिनों के भीतर होती है। पार्क अस्पताल मोहाली में सभी प्रकार की रोबोटिक जॉइंट रिसर्फेसिंग सर्जरी और स्पोर्ट्स इंजरी की सर्जरी नियमित रूप से की जा रही हैं, डॉ शरद चौधरी ने बताया।

सीईओ डॉ सचिन सूद ने बताया कि पड़ोसी शहरों पानीपत, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, शाहाबाद, शामली, बागपत और असंध से मरीज अब पार्क अस्पताल, करनाल में रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट कराने आ रहे हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow