करनाल, 14 नवंबर। वर्किंग जर्नालिस्ट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेआई) के राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष एंव वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट विकास सुखीजा को दीपावली पर्व व जन्मदिवस पर आर्शीवाद देने के लिए विशेषतौर पर परम-पूजय गीतामनिशी महामण्डलेश्वर स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज जी चमन गार्डन, रेलवे रोड़ पर स्थित उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान स्वामी जी का फूलमालाओं व ढोल नागरों से जोरदार स्वागत किया गया।
दीपावली के पावन अवसर पर श्री सुखीजा के आवास पर स्वामी जी का स्वागत करते हुए उनके आवास की सब से चहेती छह साल की बेटी नन्ही परी अवनी सुखीजा ने श्री चरणों का ध्यान लगाऊं दर्शन पाऊं राधा, दूर करो भव बाधा, ओ राधा दूर करो भव बाधा भजन गाकर स्वामी जी को हैरान कर दिया, जिस पर स्वामी ने नन्ही बच्ची को भी अपना आर्शीवाद और प्यार दिया।
इस पावन मौके पर स्वामी जी ने विकास सुखीजा के जन्म दिवस पर केक सैरामनी करवाई और उन्होंने स्वयं उनके मुंह में केक का प्रसाद खिलाया और उनके पूरे परिवार को आर्शीवाद देते हुए उनके जीवन को सफल कर दिया।
इस अवसर पर गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज लगभग एक घंटे तक निवास स्थान पर रहे। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को भी श्री महाराज जी ने आर्शीवाद देते हुए प्रसाद वितरित किया। स्वामी जी की आज्ञा पर साथ में आए श्री पवन गुंबर जी ने सुखीजा जी के जन्मदिवस पर “तेरा जन्म दिन आया ओ लाडले, सतगुरू ने मनाया ओ लाडले” भजन गा कर समा बांध दिया। गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने वरिष्ठ पत्रकार विकास सुखीजा के जन्मदिन के अवसर पर पूरे विश्व में दीपावली का आना बेहद ही सुखद संकेत बताया और आर्शीवाद देते हुए उन्होंने कहा कि विकास सुखीजा दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की करते हुए आगे बढ़े।
इस पावन अवसर पर गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानन्द महाराज जी के साथ उनकी सेवा मंडली के सदस्य और नगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवक संजय बतरा जी व डब्ल्यूजेआई हरियाणा के प्रेस सचिव एंव पत्रकार शिव बतरा जी भी अपने पूरे परिवार के साथ खासतौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर सुखीजा परिवार से उनकी चाची नीलम सुखीजा, भाई रमन सुखीजा, उमेश सुखीजा, सरदार मनमोहन सिंह तुली, रविंद्र कौर तुली, अनुराधा उर्फ पिंकी, राजकुमार चौधरी, श्री मति मंजू चौधरी सहित गाबा परिवार व उनके आस पड़ोस के परिवारों ने भी इस मौके पर पहुंच कर महाराज जी के दर्शन करने खासतौर पर पहुंचे।