पुलिस हिरासत से फरार आरोपी पर हरियाणा पुलिस ने 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया

इस संबंध में हरियाणा पुलिस महानिदेशक द्वारा आरोपी गुरलाल सिंह चहल पुत्र दलजीत सिंह डेरा बड़ागांव, थाना कुंजपुरा पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इस संबंध में जो कोई व्यक्ति आरोपी गुरलाल को के बारे में विश्वसनीय सूचना देगा। उस व्यक्ति को घोषित इनाम दिया जाएगा और उस व्यक्ति की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।

Sep 14, 2023 - 19:34
 0  5
पुलिस हिरासत से फरार आरोपी पर हरियाणा पुलिस ने 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया

करनाल, 14 सितम्बर। जिला पुलिस द्वारा थाना शहर के मुकदमा नंबर-447 वर्ष 2020 धारा 406, 420 आईपीसी व 24 इमीग्रेशन एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में संलिप्त आरोपी गुरलाल सिंह चहल पुत्र दलजीत सिंह निवासी डेरा बड़ा गांव थाना कुंजपुरा को शामिल जांच किया गया था। आरोपी से ठगी की रकम को बरामद करने के लिए एएसआई राधेश्याम पुलिस चौकी सदर बाजार की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया और & दिन के पुलिस डिमांड पर लिया गया था। दौराने रिमांड 2& जुलाई को बरामदगी कराने के लिए आरोपी गुरलाल पुलिस को अपने ऑफिस जैन मार्केट रेलवे रोड पर लेकर गया था।

बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी के साथ सदर बाजार पुलिस चौकी से मुख्य सिपाही अरविंद मौजूद थे। जब टीम आरोपी को लेकर उसके ऑफिस में गई तो वहां पर आरोपी का रिश्तेदार निरवेर सिंह निवासी रत्तक मौजूद मिला। ऑफिस की दराज में रखे करीब 50,000 रुपए को जब टीम गिनने लगी तो उसे ऑफिस में दो-तीन और व्यक्ति जबरदस्ती घुस गए और पुलिस टीम के साथ हाथापाई व मारपीट करके रुपए को वहीं पर छोडक़र आरोपी गुरलाल को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर फरार हो गए। जिसके बाद पता चला कि निरवेर के साथ आरोपी गुरलाल का पिता दलजीत सिंह, गुरलाल का भाई साहब सिंह व अन्य व्यक्तियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।

इस संबंध में आरोपी गुरलाल सिंह चहल, दलजीत सिंह, निरवेर सिंह व अन्य के खिलाफ पुलिस टीम के साथ हाथापाई व मारपीट करने, पुलिस कार्य में बाधा पहुंचाने व गुरलाल को पुलिस हिरासत से जबरदस्ती छुड़ाकर भगा ले जाने के अपराध में थाना शहर में 24 जुलाई को मुकदमा नंबर 597 धारा 186, 224, 225, &4, &&2, &5&, 120-बी भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने फरार आरोपी गुरलाल व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित करने के लिए उप पुलिस अधीक्षक शहर वीर सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया। टीम द्वारा आरोपी के भाई साहब सिंह पुत्र दलजीत सिंह की गिरफ्तारी की जा चुकी है। परंतु मुख्य आरोपी गुरलाल सिंह अभी भी फरार चल रहा है।

इस संबंध में हरियाणा पुलिस महानिदेशक द्वारा आरोपी गुरलाल सिंह चहल पुत्र दलजीत सिंह डेरा बड़ागांव, थाना कुंजपुरा पर 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इस संबंध में जो कोई व्यक्ति आरोपी गुरलाल को के बारे में विश्वसनीय सूचना देगा। उस व्यक्ति को घोषित इनाम दिया जाएगा और उस व्यक्ति की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। आरोपी के बारे में जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी गुरलाल एक आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ 24 से अधिक मामले में लड़ाई-झगड़ा करने, विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने, हत्या का प्रयास करने, दुष्कर्म करने के हरियाणा के जिला करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र व पंजाब के विभिन्न थानों में दर्ज है । इनमें से अधिकतर मामले लोगों के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के दर्ज है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow