बाढ़ की ताजा स्थिति पर उपायुक्त ने अधिकारयिों के साथ की चर्चा

उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत से संबंधित जिस भी विभाग के पास उपकरण उपलब्ध है। उनकी सूची उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाएं। इसके अलावा प्राईवेट वैंडरों से निरंतर सम्पर्क बनाए रखें और उनका सम्पर्क नम्बर तथा उनके उपकरणों की सूची तैयार करके उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करे।

Aug 21, 2023 - 22:58
 0  5
बाढ़ की ताजा स्थिति पर उपायुक्त ने अधिकारयिों के साथ की चर्चा

करनाल : उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ जिसमें बाढ़ की ताजा स्थिति पर चर्चा की गई। इस मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी ताल-मेल पर फोक्स रखें और बाढ़ राहत वाले उपकरणों पर जिला स्तर पर ही एक सुरक्षित स्थान पर रखें।
उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत से संबंधित जिस भी विभाग के पास उपकरण उपलब्ध है। उनकी सूची उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाएं। इसके अलावा प्राईवेट वैंडरों से निरंतर सम्पर्क बनाए रखें और उनका सम्पर्क नम्बर तथा उनके उपकरणों की सूची तैयार करके उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करे। ताकि जरूरत के समय उनको उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार मानसून की वापसी 15 सितम्बर तक होती है। ऐसे में  लोगों को समय - समय पर जागरूक करते रहें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, डीएसपी सुरेश कुमार, डीआरओ श्याम लाल, सीएमओ डॉ. विनोद कमल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी शब्द दयाल, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow