मोबाइल पर गेम खेलने पर मिलेंगे साढ़े 3 लाख रुपए, 10 अगस्त तक करें अप्लाई

कंपनी को चीफ यूएनओ प्लेयर की तलाश है। दिलचस्प बात ये है कि आपको सिर्फ चार घंटे ही यूएनओ क्वाट्रो गेम खेलना है और लोगों को इस गेम के नियमों के बारे में बताना है।

Aug 7, 2023 - 23:18
 0  5
मोबाइल पर गेम खेलने पर मिलेंगे साढ़े 3 लाख रुपए, 10 अगस्त तक करें अप्लाई
नई दिल्ली । मोबाइल गेम को निरंतर खेलना जहां सेहत के लिए हानिकारक है वहीं समय की बर्बादी है। इसी बर्बादी को कम करने के लिए एक कंपनी खास तरह की आफर लाई है। आफर मैटल (Mattel) नाम की एक टॉय कंपनी ने निकाली है। कंपनी हर हफ्ते गेम खेलने पर लोगों को लाखों में सैलरी दे रही है।
कंपनी को चीफ यूएनओ प्लेयर की तलाश है। दिलचस्प बात ये है कि आपको सिर्फ चार घंटे ही यूएनओ क्वाट्रो गेम खेलना है और लोगों को इस गेम के नियमों के बारे में बताना है। इस काम के बदले में कंपनी हर हफ्ते 4444 डॉलर यानी 3.5 लाख रुपये से ज्यादा देने को तैयार है। कंपनी का ऑफिस न्यूयॉर्क में है, यानी अगर इस नौकरी के लिए आपका सेलेक्शन होता है, तो आपको न्यूयॉर्क स्थित दफ्तर में काम करना होगा।
इस नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है। इस गेम को खेलने के लिए कंपनी ने इस पद के लिए कुछ योग्‍यताएं तय की हैं। जैसे शख्‍स का व्‍यवहार मिलनसार होना चाह‍िए और सबसे खास बात उसे न सिर्फ यूएनओ आना चाहिए। इस दौरान उसे कई अजनबी लोगों से संपर्क करना होगा। उन्‍हें गेम खेलने के लिए बुलाना होगा और नियम समझाने होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow