राहुल गांधी ने देश में कांग्रेस पार्टी का परचम लहराया : शैलजा
हरियाणा में भाजपा ने 10 साल धोखे से राज करने का काम किया है, जिसे अब बदलने का वक्त आ गया है। उन्होंने कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जितवाने की अपील की और रैली में आई भीड़ में जोश भरने का काम किया।
करनाल, 26 सितम्बर। सिरसा से सांसद और पार्टी महासचिव कुमारी शैलजा ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में कांग्रेस पार्टी का परचम लहरा दिया है। इनके सामने देश में कोई नेता टिक नहीं पा रहा है। हरियाणा में भाजपा ने 10 साल धोखे से राज करने का काम किया है, जिसे अब बदलने का वक्त आ गया है।
उन्होंने कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जितवाने की अपील की और रैली में आई भीड़ में जोश भरने का काम किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा के सदियों पुराने भाईचारा को धर्म और जात-पात के नाम पर खराब करने की कोशिश की। लेकिन हरियाणा की जनता ऐसी ताकतों को चुनाव धूल चटाने का काम करेगी।
आज रैली में असंध से कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी, करनाल से सुमिता सिंह, इंद्री से राकेश कंबोज, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर, सफीदों से सुभाष गांगोली, पानीपत शहरी सीट से बीरेंद्र शाह, पानीपत ग्रामीण से सचिन कुंडू और इसराना से बलबीर वाल्मीकि मौजूद रहे। राहुल गांधी ने सभी के लिए जनता से वोट की अपील की।
What's Your Reaction?