वर्ल्ड कप में हुई रविचंद्रन अश्विन की एंट्री तो प्लेइंग-11 बदलना तय, बाहर होगा ये प्लेयर

प्लेइंग-11 का दूसरा फॉर्मूला: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर/रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

Sep 19, 2023 - 22:39
 0  8
वर्ल्ड कप में हुई रविचंद्रन अश्विन की एंट्री तो प्लेइंग-11 बदलना तय, बाहर होगा ये प्लेयर
नई दिल्ली । एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया की नज़र अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर है। 5 अक्टूबर से भारत में ही ये टूर्नामेंट शुरू हो रहा है और टीम इंडिया की कोशिश है कि 10 साल बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया जाए। वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलनी है, इसमें रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह दी गई है। कयास लग रहे हैं कि ये एक रास्ता खोला गया है,
ताकि आगे जाकर वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी अश्विन को लाया जा सके, खुद कप्तान रोहित शर्मा इसके संकेत दे चुके हैं। अगर, रविचंद्रन अश्विन की वर्ल्ड कप टीम में एंट्री होती है तो क्या वो प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। अगर ऐसा होता है तो फिर आखिर उनके लिए किस प्लेयर को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा।
दरअसल, अक्षर पटेल को अभी हल्की चोट लगी है अगर उनकी जगह किसी को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में लाया जाता है तो ये नाम अश्विन का हो सकता है। वैसे भी वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में एक भी ऑफ स्पिनर नहीं है। यहां अश्विन का पलड़ा भारी होता है, क्योंकि वो कुछ हदतक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
बीसीसीआई पहले ही वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है, एशिया कप में परफॉर्मेंस के दमपर माना जा रहा था कि प्लेइंग-11 भी लगभग पक्की हो चुकी थी। लेकिन अब रविचंद्रन अश्विन की एंट्री से गेम थोड़ा गड़बड़ा रहा है, यहां काफी कुछ टीम कॉम्बिनेशन और पिच पर निर्भर करेगा। क्योंकि अभी टीम के पास कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा के रूप में दो स्पिनर हैं। ऐसे में प्लेइंग-11 में इन दो का खेलना पक्का है, यानी अगर अश्विन की एंट्री होती है तो किसी एक का पत्ता कटेगा।
यहां टीम का कॉम्बिनेशन देखना होगा क्योंकि टीम इंडिया अगर तीन स्पिनर्स के साथ खेले ऐसा तो मुश्किल लगता है, ऐसे में 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर मैदान में होंगे, यहां जडेजा और अश्विन में से किसी एक को ही प्लेइंग-11 में जगह मिलने की उम्मीद है। हालांकि हार्दिक पंड्या के बॉलिंग करने से एक फायदा ये भी है कि टीम इंडिया को एक तेज गेंदबाज कम खिलाकर एक और ऑलराउंडर खिलाने की छूट मिल सकती है। ऐसे में दो तेज गेंदबाज के साथ हार्दिक पंड्या, फिर शार्दुल ठाकुर या रविचंद्रन अश्विन टीम में हो सकते हैं। यहां जडेजा-कुलदीप भी प्लेइंग-11 में बरकरार रह सकते हैं।
प्लेइंग-11 का पहला फॉर्मूला: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन/रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
प्लेइंग-11 का दूसरा फॉर्मूला: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर/रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow