नई दिल्ली : सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की ई नीलामी का नोटिस बैंक ऑफ बड़ौदा ने वापस ले लिया है। इसकी वजह टेक्निकल बताई गई है। रविवार को खबर आई कि एक्टर ने बैंक से बड़ा अमाउंट लोन लिया था। उन्होंने 56 करोड़ का भुगतान नहीं किया था।
शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के विला की नीलामी को लेकर विज्ञापन निकाला था। बीओबी ने कहा था कि कर्जदार अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल पर 26.12.2022 से अब तक की वसूली से कम ब्याज और लागत के साथ बैंक का लगभग 55.99 करोड़ रुपये बकाया है। विज्ञापन के अनुसार, जिस संपत्ति को ई-नीलामी में रखा गया है, वह 599.44 वर्ग मीटर है और यह मुंबई के जुहू इलाके में स्थित सनी विला के नाम से मशहूर है।
सनी देओल को उधारकर्ता/गारंटर बताया गया था और अन्य गारंटर धर्मेंद्र सिंह देओल और सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड हैं। बैंक वित्तीय संपत्तियों के जुड़े अधिनियम के तहत संपत्ति की नीलामी कर रहा था। इस नीलामी के लिए प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस 51.43 करोड़ रुपये रखा गया था। नीलामी नोटिस मुंबई के बैलार्ड एस्टेट बीओबी की जोनल स्ट्रेस्ड एसेट रिकवरी ब्रांच द्वारा जारी किया गया था।