बठिंडा : मौड़ मंडी के DSP बलजीत सिंह को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी पर 30 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। जानकारी के अनुसार DSP ने एक मामले में नामजद युवक को केस से निकालने के लिए रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने सबूत के साथ मामले की शिकायत विजिलेंस को दी।
सबूत मिलने के बाद विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर मौड़ मंडी थाने से DSP को काबू कर लिया। शिकायतकर्ता रविंदर सिंह जोकि मोबाइल रिपेयर का काम करता है, ने विजिलेंसके पास पहुंचकर आरोप लगाया कि उसके लड़के के खिलाफ थाना बालियावली में लड़ाई झगड़े की रिपोर्ट दर्ज है। इस केस में अपने बेटे की बेगुनाही के लिए रविंदर सिंह ने एसएसपी को दरखास्त दी थी। इसकी पड़ताल डीएसपी सब डिवीजन माैड़ को मार्क हुई थी।
बलजीत सिंह बरा़ड़ डीएसपी ने सबूत होने के बावजूद बेगुनाही संबंधी कार्रवाई न करते हुए 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई और 30 हजार रुपए पहली किश्त के रूप में डीएसपी को मिलने थे। रविंदर सिंह की शिकायत पर प्राथमिक जांच के उपरांत विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा ने जाल बिछाया एवं बलजीत सिंह बराड़ डीएसपी को रविंदर सिंह से 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।