G-20 शिखर सम्मेलन से पहले ट्रैफिक पुलिस ने जारी की खास एडवाइजरी, सफर से पहले जरूरी जानकारियां जुटाने की सलाह

एडवाइजरी में डीटीपी ने वाहन चालकों से दो दिनों के लिए ट्रैफिक रूट्स में तब्दीली के कारण सफर से पहले जरूरी जानकारियां जुटाने की सलाह दी है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि नियंत्रित इलाकों की यात्रा करने से बचें। हालांकि, कुछ लोगों की जरूरी यात्रा को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग प्रदान किए गए हैं।

Aug 25, 2023 - 23:14
 0  5
G-20 शिखर सम्मेलन से पहले ट्रैफिक पुलिस ने जारी की खास एडवाइजरी, सफर से पहले जरूरी जानकारियां जुटाने की सलाह
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (डीटीपी) ने शुक्रवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की।
एडवाइजरी में डीटीपी ने वाहन चालकों से दो दिनों के लिए ट्रैफिक रूट्स में तब्दीली के कारण सफर से पहले जरूरी जानकारियां जुटाने की सलाह दी है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि नियंत्रित इलाकों की यात्रा करने से बचें। हालांकि, कुछ लोगों की जरूरी यात्रा को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग प्रदान किए गए हैं।
डीटीपी के मुताबिक उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर से आने वाले यात्री रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, नोएडा लिंक रोड, पुस्ता रोड, युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रिंग रोड और मजनू का टीला रूट को चुन सकते हैं।
दक्षिण से उत्तरी दिल्ली आने वाले वाहन चालक एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, बरार स्क्वायर, नारायणा फ्लाईओवर, राजौरी गार्डन जंक्शन, रिंग रोड, पंजाबी बाग जंक्शन, रिंग रोड और आजादपुर चौक से रूट ले सकते हैं।
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर से यात्रा करने वाले यात्री सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर, रिंग रोड, आश्रम चौक, मूलचंद अंडरपास, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुआं, रिंग रोड, बरार स्क्वायर और नारायणा फ्लाईओवर ले सकते हैं।
ट्रैफिक एडवाइजरी में जिक्र किया गया है कि पूर्व से पश्चिम दिल्ली की ओर यात्रा करने वाले लोग युधिष्ठिर सेतु, रिंग रोड, चंदगी राम अखाड़ा, मॉल रोड, आजाद पुर चौक, रिंग रोड और लाला जगत नारायण मार्ग रूट ले सकते हैं।
एडवाइजरी में सलाह दी गई है कि अजमेरी गेट की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सड़क यात्रा 10 सितंबर को सुबह 5 से दोपहर 1 बजे के बीच प्रभावित रहेगी।
एडवाजरी में कहा गया है कि यात्रियों को मेट्रो के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। सड़क यात्रा के लिए सुझाए गए मार्गों में धौला कुआं–रिंग रोड–नारायणा फ्लाईओवर–मायापुरी चौक–कीर्ति नगर मुख्य सड़क–शादीपुर फ्लाईओवर–पटेल रोड (मुख्य मथुरा मार्ग)–आर/ए पूसा–पूसा रोड–दयाल चौक–पंचकुइयां रोड–आउटर सर्कल कनॉट प्लेस–पहाड़गंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड, या मिंटो रोड – अजमेरी गेट की ओर के लिए भवभूति मार्ग शामिल हैं।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी (एसपीएम) रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ सड़क यात्रा भी 10 सितंबर को सुबह 5 से दोपहर 1 बजे तक प्रभावित रहेगी। प्रस्वातित रूट में रिंग रोड–आश्रम चौक–सराय काले खां–दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे–नोएडा लिंक रोड–पुस्ता रोड–युधिष्ठिर सेतु–आईएसबीटी कश्मीरी गेट–लोथियन रोड–छत्ता रेल–एसपी. मुखर्जी मार्ग–कौरिया ब्रिज शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow