नई दिल्ली । विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की अगली बैठक मुंबई में होनी है। इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी उस बैठक में शामिल होगी या नहीं। केजरीवाल ने आज स्पष्ट कर दिया कि AAP I.N.D.I.A की अगली बैठक में शामिल होगी।
उन्होंने कहा, हम मुंबई में जाएंगे। जो भी रणनीति बनेगी इसे हम आप सभी से साझा करेंगे। दरअसल, गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस और AAP के बीच पिछले कुछ दिनों में खींचतान की खबरें सामने आ रही थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि AAP इस बैठक में शामिल नहीं होगी। हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा कि उनकी पार्टी बैठक में शामिल होगी।