अचानक सबके सामने रो पड़े ‘गदर-2’ एक्टर सनी देओल, फैंस ने इस तरह बढ़ाया हौसला

सनी देओल फैंस से मिल रहे इस प्यार को देखने के बाद अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सके और उन्होंने रोते हुए कहा, “मैं इसके लायक नहीं हूं, जितना प्यार मुझे इन लोगों से मिल रहा है”। सनी देओल को रोता देख उनके फैंस कमेंट बॉक्स में एक्टर पर प्यार लुटाते और उनका हौसला बढ़ाते हुए नजर आए।

Sep 8, 2023 - 22:17
 0  8
अचानक सबके सामने रो पड़े ‘गदर-2’ एक्टर सनी देओल, फैंस ने इस तरह बढ़ाया हौसला
नई दिल्ली : बॉक्स ऑफिस पर बालीवुड अभिनेता सनी देओल इस वक्त गदर मचा रहे हैं। सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म ने बाहुबली 2 और पठान जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए सबसे कम दिनों में अधिक कमाई करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। हाल ही में सनी देओल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक्टर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर फफक-फफक कर रोते हुए नजर आए।
सनी देओल को इससे पहले भी ‘गदर 2’ को मिल रहे प्यार को देखते हुए कई बार इमोशनल हो चुके हैं, लेकिन इस बार वह खुद के आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पाए। 65 साल के बॉलीवुड स्टार सनी हाल ही में ‘आप की अदालत’ में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। वह जैसे ही ‘अदालत’ के अंदर पहुंचे पूरा रूम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सनी देओल फैंस से मिल रहे इस प्यार को देखने के बाद अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सके और उन्होंने रोते हुए कहा, “मैं इसके लायक नहीं हूं, जितना प्यार मुझे इन लोगों से मिल रहा है”। सनी देओल को रोता देख उनके फैंस कमेंट बॉक्स में एक्टर पर प्यार लुटाते और उनका हौसला बढ़ाते हुए नजर आए।
बता दें कि साल 2001 में उनकी फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ रिलीज हुई थी। लगान से टकराव होने के बाद भी फैंस ने तारा-सकीना की जोड़ी पर खूब प्यार लुटाया था। अब जब 22 साल बाद एक बार फिर से सनी देओल ‘गदर 2’ के साथ लौटे, तो फैंस ने उन्हें दस गुना ज्यादा प्यार दिया। ‘गदर 2’ ने इंडिया में अब तक टोटल 510 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow