अपनी ही पत्नी के हत्यारे को करनाल पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार
सौतेली बेटी पर गलत नजर रखने का विरोध करने पर आरोपी ने वारदात को दिया था अंजाम
करनाल, 17 सितम्बर। सौतेली बेटी पर गलत नजर रखने का विरोध करने पर एक पति ने अपनी ही पत्नी की सब्जी काटने वाले चाकू से उसके पेट में कई वार कर उसे मौत के घाट उतारने वाले अरोपी पति को थाना सेक्टर-&2/&& की टीम द्वारा अपनी ही पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी बालेश्वर पुत्र सुक्खू निवासी मोतीपुर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल किराएदार आरके पुरम करनाल को सेक्टर 7 से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी बालेश्वर अपनी पत्नी तारा और तीन ब‘चों सहित किराए पर आरके पुरम के पार्ट-टू में एक किराए के मकान में रहता था। मृतक महिला तारा की यह दूसरी शादी थी और पहली शादी से उसके पाए एक बेटी थी और जब कि दुसरी शादी से उसे दो बेटे हुए थे। जिनकी उम्र 8 साल और 6 साल है। आरोप है कि आरोपी पिता सौतेली बेटी पर गलत नजर रखने के कारण अक्सर उसका अपनी पत्नी के साथ साथ झगड़ा हुआ करता था, क्यों कि उसकी पत्नी इसका विरोध करती थी।
शनिवार सुबह भी ब‘चों के स्कूल जाने के बाद पति और पत्नी के बीच फिर झगड़ा हो गया। आरोपी पति ने सब्जी काटने वाला बड़ा चाकू पत्नी के पेट में चार से पांच बार घोंप दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर मकान मालकिन कविता उनके पास गई तो उसने देखा की आरोपी अपनी पत्नी के पेट में चाकू से वार कर रहा है जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी और आरोपी मकान मालकिन को देख कर उसे भी जान से मारने की धमकी देकर वहा से भाग गया।
मकान मालकिन कविता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-&2/&& में धारा &02, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी बालेश्वर को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
What's Your Reaction?