अवैध पैथोलॉजी लैब को बंद करायें-डा. वैशाली शर्मा

शहरी निकाय और पंचायत विभाग के अधिकारियों से कहा किजहां कहीं भी डेंगू अथवा मलेरिया के केस सामने आते हैं वहां फौरन फोगिंग कराई जाये और इस बारे में पंच-सरपंच अथवा निगम पार्षदों को भी सूचित किया जाये। फोगिंग के लिये दवा(इनसेक्टीसाइड)की खरीद अपने स्तर पर सुनिश्चित करें।

Sep 28, 2023 - 19:23
 0  6
अवैध पैथोलॉजी लैब को बंद करायें-डा. वैशाली शर्मा

करनाल, 28 सितंबर। अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिला में चल रही अवैध  पैथोलॉजी लैब को बंद कराया जाये। वैक्टर जनित बीमारियों यथा मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि की रोकथाम के लिये लोगों को जागरूक किया जाये। प्रभावित क्षेत्रों में फोगिंग के समय जनप्रतिनिधियों को भी सूचना दी जाये।

 डा. वैशाली आज यहां जिला सचिवालय में मलेरिया वर्किंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि सर्वे करवाकर इस बात का पता लगाया जाये कि जिला में कितनी अवैध लैब हैं और इन्हें बंद कराने के लिये कार्रवाई की जाये। शहरी निकाय और पंचायत विभाग के अधिकारियों से कहा किजहां कहीं भी डेंगू अथवा मलेरिया के केस सामने आते हैं वहां फौरन फोगिंग कराई जाये और इस बारे में पंच-सरपंच अथवा निगम पार्षदों को भी सूचित किया जाये। फोगिंग के लिये दवा(इनसेक्टीसाइड)की खरीद अपने स्तर पर सुनिश्चित करें।
उन्होंने बीडीपीओ को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने खंडों में सरपंचों के साथ मिलकर बैठकें आयोजित करें और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी को साथ लेकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करें। जहां कहीं भी गड्ढ़ों, खुले स्थानों पर पानी जमा हो उसमें काला तेल डलवायें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि स्कूलों में प्रार्थना सभा में बच्चों को वेक्टर जनित बीमारियों और उनकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी जाये। स्कूल भवन की छतों पर कोई ऐसा अनुपयोगी सामान न रखें जिसमें पानी इक्_ा हो और वह मच्छरों के पनपने का साधन बने। हर स्कूल रविवार को ड्राई डे मनाकर पानी की टंकियों व कूलरों की अच्छी तरह सफाई करे। डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि की रोकथाम करना सबकी जिम्मेदारी है। देहात में आंगनवाड़ी वर्कर्स को भी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिये।
डेंगू के अब तक 196 केस
बैठक में उप सिविल सर्जन डा. अनु शर्मा ने बताया कि जिला में इस साल अब तक मलेरिया का कोई केस सामने नहीं आया है जबकि 2020 में दो, 2021 में शून्य, और 2022 में एक केस आया था। जहां तक डेंगू केसों का सवाल है इस साल 28 सितंबर तक 196 केस रिपोर्ट हुये हैं। वर्ष 2020 में डेंगू के 93, 2021 में 304, 2022 में 335 केस थे। डेंगू पर काबू पाने का एकमात्र साधन सफाई है। डा अनु शर्मा ने डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिये विभाग द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी। बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिये सार्वजनिक स्थानों पर फ्लेक्स व बैनर भी लगवाये गये हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की 150 टीमें लोगों को जागरूक कर रही हैं। सरकारी अस्पतालों में डेंगू के इलाज के लिये पर्याप्त दवायें उपलब्ध हैं। डेंगू  व चिकनगुनिया फैलाने वाला ऐडिज मच्छर दिन में काटता है और रूके हुये साफ पानी में ही पनपता है।
 उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से अपील की कि वे अपने-अपने कार्यालयों में वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिये नोडल अफसर नियुक्त करें और उनके नाम व पद, मोबाइल नंबर सहित सिविल सर्जन कार्यालय करनाल में भिजवायें।
लोगों से अपील यह करें
एडीसी ने लोगों से अपील की है कि सप्ताह में एक बार घरों में पानी के बर्तन, कूलर, फूलदान, हौदी आदि को खाली करने के बाद सुखाकर ही पानी भरें। पानी के बर्तनों, टंकियों को ढकर कर रखें। छत पर पड़े मटके, टायर, बोतल व अन्य टूटे-फूटे बर्तनों को हटा दें ताकि उनमें पानी जमा न हो। घरों के आसपास पानी से भरे गड्ढ़ों में काला तेल डालें अथवा मिट्टी भरें, पूरी बाजू के कपड़े पहनें तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें और बुखार आने पर डाक्टर की सलाह अवश्य लें।
क्या न करें
उन्होंने यह भी अपील की कि खुद दवा न खायें, एस्प्रीन, बूफीन जैसी दवाओं का सेवन न करें, घरों अथवा आसपास के गड्ढ़ों में सात दिन से अधिक पानी इक्_ा न होने दें, टायर, टयूब, खाली डिब्बे, पॉलीथीन के लिफाफे आदि खुले में न फैंके  ताकि इनमें बरसात  का पानी एकत्र न हो, प्रयोग में न लाये जाने की स्थिति में कूलर में पानी न भरें, पानी की टंकियों आदि को ढककर रखें।
डेंगू के  लक्षण
उप सिविल सर्जन के अनुसार अचानक तेज बुखार होना, छाती व ऊपर के हिस्सों में दानों का निकलना, सिर के अगले हिस्से में जोरदार दर्द, शरीर के जोड़ों में दर्द, भूख न लगना, जी मितलाना, उल्टी आना शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow