1 अक्तूबर की जींद की वैश्य संकल्प रैली समाज को राजनैतिक व सामाजिक रूप से नई दिशा प्रदान करेगी : राजीव जैन
उक्त विचार हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने निसिंग, असंध व इंद्री में वैश्य समाज की बैठकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
करनाल, 28 सितंबर। वैश्य समाज को व्यापार की सुरक्षा चाहिए, समय समय पर आने वाली समस्याओं का समाधान चाहिए और खोए हुए सामाजिक मान सम्मान का दोबारा उदय हो, तो राजनीति से परहेज़ करने के बजाए अग्रणीय बनकर चुनावी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
उक्त विचार हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने निसिंग,असंध व इंद्री में वैश्य समाज की बैठकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। वे यहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर 1 अक्टूबर को जींद के अर्जुन स्टेडियम में आयोजित वैश्य संकल्प रैली का निमंत्रण देने प्रदेश महामंत्री अशोक मित्तल व युवा अध्यक्ष मनीष गोयल को साथ लेकर पहुँचे थे।
निमंत्रण देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 1 अक्तूबर को जींद में वैश्य समाज का महाकुंभ होगा और इसकी गूंज पूरे देश में सुनाई देगी। वैश्य समाज का राजनीति में प्रभुत्व स्थापित करने के उद्देश्य से की जा रही वैश्य संकल्प रैली समाज का राजनैतिक व सामाजिक रूप से नई दिशा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी वेदना है कि उत्तर भारत में 6 राज्यों में एक भी लोक सभा सदस्य वैश्य समाज से नहीं है।
हरियाणा में कोई राज्य सभा सदस्य नहीं है, विधानसभा में हमारी संख्या सत्ता की चाबी लेने के लिए नाकाफ़ी है इसलिए कम से कम 15 विधायक हों तो हमें अपनी माँगो के लिए हाथ नहीं पसारने पड़ेंगे। अब समय आ गया है कि हम एक जुट होकर अपनी ताक़त का एहसास करवाएं। उन्होंने कहा कि इस दर्द को समाज के सभी बंधुओ के साथ साथ वैश्य समाज के सभी प्रमुख संगठनों ने महसूस किया है, जिसके चलते सभी ने जींद रैली को सफल बनाने हेतु सहभागिता करने का निर्णय लिया और इसका प्रचार करने में जुटे हुए है।
राजीव जैन ने जींद रैली को सफल बनाने हेतु किए जा रहे सहयोग हेतु सभी संगठनों का भी आभार व्यक्त किया।
प्रदेश महामंत्री अशोक मित्तल व युवा अध्यक्ष मनीष गोयल ने भी बैठक को संबोधित करते हुए सभी से रैली में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर राज कुमार बंसल एम्०सी0, जगदीश गुप्ता एम्०सी०, विनोद गोयल एम्०सी०, राजेश गुप्ता प्रेजिडेंट अग्रवाल समाज असंध सन्देश जिंदल एम्०सी0, सरवन गर्ग, सतीश कटारिया चेयरमैन पालिका, सुभाष गर्ग चेयरमैन गीता मंदिर, राजेश गोयल प्रधान, प्रेम चंद सिंगला, ईश्वर सिंगला, मुकेश सिंगला, सतीश गोयल, सुशिल मंगला, अशोक गोयल, पवन सिंगला, जय प्रकाश बंसल, जगदश गोयल, अमित गोयल, शिव कुमार बंसल, अनूप सिंगला, नीरज मंगला, राधे श्याम, कपिल, राजीव गोयल, निश्पाल गर्ग एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?