बारिश के पानी से हुए जलभराव के कारण हुए नुकसान
घरौंडा 29जुलाई। क्षेत्र में भारी बारिश के पानी से हुए जलभराव के कारण हुए नुकसान का रजिस्ट्रेशन क्षति पोर्टल पर करवाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए विधायक हरविंद्र कल्याण अधिकारियो के साथ दर्जनों गांव में पहुंचे। उन्होंने किसानों की समस्या सुनी और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर जलभराव है, वहां से उसकी निकासी की व्यवस्था करें।
तेज बरसात से जहां खेतों में जलभराव हो हुआ वही कई स्थानों पर घरों में भी दरार आने से लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर खेतों में भरे पानी निकासी की व्यवस्था पूरी तरह न होने से अभी भी खेतों में कई फूट पानी खड़ा है। किसानों व ग्रामीणों का कुशलक्षेम जानने के लिए विधायक हरविंद्र कल्याण कई विभाग के अधिकारियो के साथ गांव कालरम, बसी, प्रेम नगर, गढ़ी खजूर, मलिकपुर तथा पुंडरी सहित अन्य गांवो में पहुंचे। किसानों ने बताया कि इस बार बारिश ने त्राहि -त्राहि मचाई हुईं है। दो -दो बार धान लगा चुके है, लेकिन फसल फिर बारिश से बर्बाद हो रही है। वही प्रेम नगर में महिलाओ ने विधायक कल्याण के सामने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए कहा कि बारिश की वजह से घरों में दरार आ गई है जिसकी वजह से समस्या का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में विधायक कल्याण ने गांव के सरपंचों और मोजिज ग्रामीणों से अपील की कि जिन लोगो के घर गिरे या दरार आई इस आपदा के समय में एक उन लोगो के रहने सहने की व्यवस्था गांव के सामुदायिक केंद्र या चोपालो में कराए तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनके मकानों के नुकसान की उचित जानकारी रिकॉर्ड में लेकर सरकार को भेजे। विधायक कल्याण महिलाओं को आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव मदद करेगी।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि बारिश की वजह से क्षेत्र में काफ़ी नुकसान हुआ है और खेतो में अभी पानी भरा हुआ है। पानी निकासी की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा। वही काफ़ी मकानों में दरार भी आ गई। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का बारिश से नुकसान हुआ है उसकी उचित जानकारी एकत्र करके सरकार को प्रेषित की जाएगी।
बस्सी व आसपास के खेतो में नाला टूटने से भरे पानी की की समस्या के समाधान पर विधायक कल्याण ने अधिकारियों संग निरीक्षण किया तथा समाधान पर चर्चा भी की।
इस मौके पर नायब तहसीलदार इन्द्रसिंह, सरपंच दीपेंद्र राणा, विशाल सरपंच, बंता सिंह सरपंच, पूर्व सरपंच टेकचंद, निशांत राणा, मंडल महामंत्री राजेश जोगी, देवेंद्र शर्मा, राजकुमार, समिति सदस्य संजय, सरपंच मदन दलाल, सरपंच सोहन, राकेश, ओमप्रकाश, मुकेश बाल्मिकी आदि उपस्थित रहे
What's Your Reaction?