एडीआर सेंटर के प्रांगण में मेगा कैंप का हुआ आयोजन
सीजेएम सुश्री जसबीर कौर ने बताया कि इस मेगा कैंप का आयोजन अधिक से अधिक लोगों तक सभी विभागों की लाभकारी योजनाओं को पूर्णतया पहुंचाना एवं उसका लाभ उठाना था।
करनाल : जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरपर्सन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण करनाल श्री चंद्रशेखर के सानिध्य में एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, करनाल सुश्री जसबीर एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण करनाल के प्रांगण में सभी विभागों के सहयोग से एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में लगभग 22 विभागों ने आमजन से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इनमें डाक विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण विभाग, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, लीड बैंक इत्यादि ने भगा लिया। कैंप में आम नागरिकों ने पहुंचकर इन विभागों की वेलफेयर स्कीम्स एवं योजनाएं का लाभ उठाया।
श्री चंद्रशेखर ने हर एक स्टॉल पर जाकर सभी विभागों की लाभकारी योजनाओं को पढ़ा और समझा। इस मेगा कैंप का शुभारंभ स्कूल से आई हुई छात्राओं ने अपने हाथों से अतिथिगण को तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद श्री चंद्रशेखर ने आए हुए नागरिकों को फलदार एवं फूल वाले पौधे दिए ताकि वह वापस जाकर अपने घरों में इन पौधों को उगाएं और पर्यावरण को बचाने में सहयोग दें।
सीजेएम सुश्री जसबीर कौर ने बताया कि इस मेगा कैंप का आयोजन अधिक से अधिक लोगों तक सभी विभागों की लाभकारी योजनाओं को पूर्णतया पहुंचाना एवं उसका लाभ उठाना था। यह ऐसा प्लेटफार्म था जिसमें सभी विभाग एक ही छत के नीचे आज इक_े हुए थे और आम नागरिकों तक अपने विभाग की लाभकारी योजनाओं का विवरण दे रहे थे। इस मेगा कैंप में आम नागरिकों के साथ-साथ जिला बार एसोसिएशन करनाल के अध्यक्ष संदीप चौधरी के साथ साथ करनाल के अधिवक्ताओं ने भी बढ़ चढक़र भाग लिया।
What's Your Reaction?