एडीआर सेंटर, जिला विधिक सेवा करनाल के प्रांगण में 8 अगस्त 2023 को मेगा कैंप का आयोजन

8 अगस्त को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण करनाल के प्रांगण में जो मेगा कैंप लगाया जा रहा है

Aug 4, 2023 - 22:07
 0  8
एडीआर सेंटर, जिला विधिक सेवा करनाल के प्रांगण में 8 अगस्त 2023 को मेगा कैंप का  आयोजन

करनाल, 4 अगस्त : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण सुश्री जसबीर एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा की अध्यक्षता में सभी विभागों करनाल के अध्यक्षों एवं ऑफिशियल के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य आने वाली 8 अगस्त को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण करनाल के प्रांगण में जो मेगा कैंप लगाया जा रहा है, उसको सफल बनाने के लिए इस मीटिंग का उद्देश्य था। सभी को विस्तार पूर्वक बताया गया कि आपने अपने अपने विभागों के योजनाओं एवं सचिवों का जिससे आम पब्लिक को फायदा होता है। उसके पेंफलेट्स लेकर स्टॉल लगाएं और अधिक से अधिक इस अपनी विभागों की सुविधाजनक जानकारी आम जनता को उपलब्ध कराएं, ताकि आम जनता सभी विभागों के द्वारा दी जाने वाली लाभकारी योजनाओं का फायदा उठा सकें। इस वर्कशॉप में सभी विभागों के कंसर्न ऑफिशियल ने अपनी अपनी विभागों के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में भी सुश्री जसबीर को अवगत कराया और अंत में जसबीर ने बताया कि यह मेगा कैंप सुबह 9:30 शुरू हो जाएगा, जब तक कोशिश हो सके दोपहर तक इसे चलाया जाएगा ताकि आम पब्लिक सरकारी योजनाओं
 से अवगत हो सके और फायदा उठा सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow