करनाल पुलिस की टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार ,

। आरोपियों से 22000 रुपए नगद, शेट्रिंग की प्लेटें, लोहा काटने का कटर और वारदात में प्रयोग किया गया टाटा एस एचआर 65 ए 3312 बरामद किया गया । दौराने जांच पाया गया कि आरोपियों द्वारा हरविंदर वासी बरसैल की दुकान भादसो चौंक से शेट्रिंग का सामान चोरी किया था ।

Aug 3, 2023 - 19:25
 0  8
करनाल पुलिस की टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार ,

करनाल :  डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें आरोपियों से चोरी का सामान शेट्रिंग की प्लेटे, लोहा काटने का कटर , 2 गैस सिलेंडर और वारदात में प्रयोग किया गया टाटा एस व मोटरसाइकिल बरामद की गई । पहले मामले में मुख्य सिपाही जंगशेर डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर इंद्री से आरोपी राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र लक्ष्मण दास वासी समालखी थाना शाहाबाद कुरुक्षेत्र, धीरज कुमार उर्फ मंगू पुत्र रघुवीर सिंह वासी कठवा थाना शाहाबाद कुरुक्षेत्र, अमित कुमार उर्फ गोल्डी पुत्र मेसो राम वासी कोली माजरा थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया व दौराने तफ्तीश एक व्यक्ति राजेंद्र कुमार पुत्र रणधीर सिंह वासी दयाल नगर न्यू रणजीत नगर बर्फ फैक्ट्री थाना शाहबाद कुरुक्षेत्र , जिसके द्वारा आरोपियों से चोरी का सामान खरीदा गया था को भी गिरफ्तार किया।

आरोपियों से 22000 रुपए नगद, शेट्रिंग की प्लेटें, लोहा काटने का कटर और वारदात में प्रयोग किया गया टाटा एस एचआर 65 ए 3312 बरामद किया गया । दौराने जांच पाया गया कि आरोपियों द्वारा हरविंदर वासी बरसैल की दुकान भादसो चौंक से शेट्रिंग का सामान चोरी किया था । जिस संबंध में थाना इंद्री में नामालुम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में खुलासा हुआ की सभी आरोपी आदतन अपराधी है और जल्दी पैसा कमाने व नशा पूर्ति के लिए चोरी करते हैं। उपरोक्त आरोपी पहले भी चोरी और हेरा फेरी के मुकदमों में कुरूक्षेत्र जेल में रह चुके हैं।

दूसरे मामले में एएसआई रोहतास डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर तेज सिंह उर्फ शक्ति पुत्र शीतल वासी रहड़ा असंध, अभिषेक पुत्र सुरेंद्र पाल वासी समालखी थाना शाहबाद कुरुक्षेत्र, विक्रम उर्फ विक्की पुत्र कृष्णलाल वासी समालखी थाना शाहाबाद कुरुक्षेत्र को इंद्री के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनसे दो गैस सिलेंडर व वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई । दौरान जांच पाया गया कि आरोपियों द्वारा इंद्री थाना के एरिया गढ़ी सदन और गढ़ी जाटान की आंगनबाड़ियों से गैस सिलेंडर की चोरी को अंजाम दिया गया था इस संबंध में थाना इंद्री में ना मालूम के खिलाफ चोरी के मामले दर्ज किए गए थे । जांच में पाया गया की कि आरोपी जल्दी अमीर बनने व नशापूर्ति के लिए चोरी करते हैं । सभी आरोपियों को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow