किस्मत हो तो ऐसी, दो सौ रुपए की लॉटरी की टिकट ने शख्स को रातों-रात बना दिया करोड़पति

ब्रिटेन में एक शख्स की किस्मत रातों-रात चमक गई। उसने महज 200 रुपये खर्च कर लॉटरी का टिकट खरीदा था और उस टिकट ने उसे एक झटके में इतना अमीर बना दिया, जिसके बारे में उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। दरअसल, शख्स ने 3.8 मिलियन पाउंड यानी करीब 38 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है।

Oct 3, 2023 - 21:39
 0  9
किस्मत हो तो ऐसी, दो सौ रुपए की लॉटरी की टिकट ने शख्स को रातों-रात बना दिया करोड़पति
नई दिल्ली (विकास सुखीजा) : ब्रिटेन में एक शख्स की किस्मत रातों-रात चमक गई। उसने महज 200 रुपये खर्च कर लॉटरी का टिकट खरीदा था और उस टिकट ने उसे एक झटके में इतना अमीर बना दिया, जिसके बारे में उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। दरअसल, शख्स ने 3.8 मिलियन पाउंड यानी करीब 38 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है।
इसे ब्रिटेन का दूसरा सबसे बड़ा लॉटरी जैकपॉट माना जा रहा है, क्योंकि इससे कुछ दिन पहले ही एक दूसरे शख्स के हाथ 5.2 मिलियन पाउंड यानी करीब 52 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी थी। हालांकि उस शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि उसने अभी तक लॉटरी वालों से संपर्क ही नहीं किया है, लेकिन लॉटरी कंपनी उससे संपर्क करने की कोशिश में लगी हुई है।
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने जिस लॉटरी के टिकट पर 38 करोड़ रुपये जीते हैं, उसकी कीमत महज 2 पाउंड यानी करीब 200 रुपये है और उसी 200 रुपये ने उसे करोड़ों का मालिक बना दिया। लॉटरी कंपनी ने बताया कि हर हफ्ते शनिवार और बुधवार को लॉटरी का ड्रॉ निकाला जाता है और विजेताओं की घोषणा की जाती है।
इस लॉटरी का नियम ये है कि टिकट खरीदने वालों को एक से लेकर 59 नंबर तक दिए जाते हैं, जिसमें से 6 नंबरों का चुनाव करना होता है। फिर जिस भी व्यक्ति के टिकट पर सभी 6 नंबरों का मिलान हो जाता है, वो लकी विनर बन जाता है और एक झटके में करोड़पति बन जाता है। वैसे तो ये लॉटरी के टिकट लाखों लोग खरीदते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे भाग्यशाली लोग होते हैं, जिनके हाथ बंपर लॉटरी लगती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow