गृह मंत्री श्री अमित शाह के करनाल आगमन के मध्यनजर सुरक्षा बंदोबस्त व पुलिस प्रबन्धों की समीक्षा बारे पुलिस महानिदेशक ने की बैठक
पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने महासम्मेलन के कुशल संपन्न कराने के लिए अधिकरियों को दिए उचित दिशा निर्देश,
![गृह मंत्री श्री अमित शाह के करनाल आगमन के मध्यनजर सुरक्षा बंदोबस्त व पुलिस प्रबन्धों की समीक्षा बारे पुलिस महानिदेशक ने की बैठक](https://abtaktimes.com/uploads/images/202310/image_870x_653e365c5efbd.jpg)
करनाल ; 2 नवम्बर 2023 को अंत्योदय महासम्मेलन में माननीय गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह के करनाल आगमन पर सुरक्षा बंदोबस्त व पुलिस प्रबंधों की समीक्षा हेतु आज दिनांक 28 अक्टूबर को पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज, करनाल के कार्यालय में पुलिस महानिदेशक हरियाणा पुलिस द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया और साथ ही इस महासम्मेलन की तैयारियों का भी जायजा लिया।
माननीय पुलिस महानिदेशक ने महासम्मेलन को कुशल रूप से सम्पन्न कराने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु कार्यक्रम में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को उचित दिशा- निर्देश दिए। साथ ही पुलिस महानिदेशक व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का भी दौरा किया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक हरियाणा पुलिस श्री शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी कानून एंव व्यवस्था श्रीमती ममता सिंह, पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज करनाल श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता, आईजीपी ट्रैफिक श्री हरदीप सिंह दून, आईजीपी श्री संजय सिंह, डीआईजी श्री ओमप्रकाश नरवाल, एसपी करनाल श्री शशांक कुमार सावन, एसपी पानीपत श्री अजीत सिंह शेखावत, डीसीपी ईस्ट सोनीपत श्री गौरव राजपुरोहित, एसपी कुरुक्षेत्र श्री सुरेंद्र सिंह भोरिया, डीसीपी ट्रैफिक गुरुग्राम श्री वीरेंद्र विज, एसपी रोहतक श्री राजेश कालिया, एसपी 4th बटालियन मधुबन श्रीमती पुष्पा खत्री, एसपी एनफोर्समेंट श्री करण गोयल, एसपी एंटी करप्शन ब्यूरो श्री राजेश फोगाट, एसओ पुलिस महानिदेशक हरियाणा डीएसपी श्री राजेश चेंची और उपायुक्त करनाल श्री अनीश यादव मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://abtaktimes.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://abtaktimes.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://abtaktimes.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://abtaktimes.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://abtaktimes.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://abtaktimes.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://abtaktimes.com/assets/img/reactions/wow.png)