जनरल पर्यवेक्षक ने संभाला कार्यभार, चुनावी गतिविधियों पर रहेगी नजर
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से करनाल लोकसभा क्षेत्र के आम चुनाव 2024 व करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए सामान्य पर्यवेक्षक के तौर पर 2008 बैच के आईएएस अधिकारी ई. रविंद्रन ने अपना कार्यभार सम्भाल लिया है।
करनाल, 6 मई। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से करनाल लोकसभा क्षेत्र के आम चुनाव 2024 व करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए सामान्य पर्यवेक्षक के तौर पर 2008 बैच के आईएएस अधिकारी ई. रविंद्रन ने अपना कार्यभार सम्भाल लिया है। चुनाव अवधि के दौरान इनका कार्यालय एनडीआरआई करनाल में केसी सेन रेस्ट हाऊस सुइट नं. 1 में रहेगा।
पर्यवेक्षक का मोबाईल नम्बर 92533-90411 है। जनरल पर्यवेक्षक की पूरे चुनाव की गतिविधियों पर नजर रहेगी। जनता से मिलने का समय दोपहर बाद 2 से 3 बजे तक रहेगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति इनसे चुनावी आचार संहिता से संबंधी शिकायत को लेकर मिल सकता है।
What's Your Reaction?