दहेज न देने वालों ने दी राजपूत समाज को नई दिशा : एडवोकेट जनरल

राजपूत समाज की दहेज पर बड़ी चोट दहेज न देने वाले 25 परिवारों को व मेधावी छात्र-छात्राओं उत्कृष्ट खिलाडय़िों और पत्रकारों को भी किया सम्मानित

Mar 16, 2025 - 17:22
 0  2
दहेज न देने वालों ने दी राजपूत समाज को नई दिशा : एडवोकेट जनरल

करनाल, 16 मार्च। राजपूत सभा करनाल की और से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राजपूत समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट खिलाडय़िों, दहेज न लेने वाले परिवारों और राजपूत समाज के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता असंध विधायक योगेंद्र राणा ने की, मुख्य अतिथि के तौर पर महाधिवक्ता हरियाणा सरकार परविंदर सिंह चौहान शामिल हुए।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर अतिरिक्त महाधिवक्ता पंजाब सरकार दीपेंद्र सिंह, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के सदस्य भूपेंद्र सिंह चौहान और समाजसेवी सतीश राणा ने की। कार्यक्रम में राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप नंबरदार उचाना, महासचिव बृजपाल राणा एडवोकेट तथा समस्त कार्यकारिणी व समाज के लोगों ने अतिथियों का पगड़ी और शाल से स्वागत किया और सम्मानित होने वाले लोगों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर समाजसेवी सतीश राणा कैरवाली ने राजपूत सभा करनाल को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाधिवक्ता हरियाणा सरकार परविंदर सिंह चौहान ने कहा राजपूत समाज के दहेज न लेने वाले परिवारों ने पूरे राजपूत समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। सभी को इस सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के लिए आगे आना चाहिए। मेधावी छात्र उत्कृष्ट खिलाड़ी और पत्रकार भी सम्मानित हुए हैं, इससे भी समाज के अन्य युवक युक्तियां प्रेरणा लेंगे।

सफल होने वाले बच्चे अपने अभिभावको के संघर्ष को ना भूले जिनके कारण आप इस मुकाम तक पहुंचे हैं। समाज के अन्य युवाओं को भी आगे बढ़ाने का काम सफल होने वाले युवा करें। उन्होंने कहा कि वह करनाल में रहकर ही बड़े हुए हैं, यहीं पर शिक्षा ग्रहण की है और उनके यहां से लगाव भी है। समाज के लिए हमेशा खड़े मिलेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष और असंध से विधायक योगेंद्र राणा ने करनाल राजपूत सभा का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज को प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह चौहान, दीपेंद्र सिंह, सतीश राणा, कर्नल देवेंद्र सिंह, एसपी सिंह सहित कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें और सभी सम्मानित होने वालों को बधाई दी। राजपूत सभा ने करनाल जिले के राजपूत समाज के करीब 15 पत्रकारों को सम्मानित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow