नूंह । कल शाम नूंह (मेवात) में शुरू हुआ हिंसा का दाैर पलवल और गुरुग्राम तक फैल गया है। इसे देखते हुए रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत समेत 6 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिया है।नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए। नूंह में 10वीं, 12वीं की 1 और 2 अगस्त को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इधर, हरियाणा पुलिस ने घोषणा की है कि नूंह दंगों में जान गंवाने वाले होमगार्ड नीरज और गुरसेव सिंह के आश्रितों को 57-57 लाख रुपए दिए जाएंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह की घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुये कहा है कि यह किसी बड़े षडयंत्र का हिस्सा प्रतीत होती है। दोनों नेताओं ने मंगलवार को यहां वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक में स्थिति की समीक्षा करते हुये यह बात कही तथा स्पष्ट किया कि सरकार उपद्रवियों को किसी सूरत में नहीं बख्शेगी एवं कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने लोगों से शांति बहाल करने में सरकार के प्रयासों में मदद करने की अपील की। वहीं आधिकारिक तौर पर नूंह हिंसा और आगजनी की घटनाओं में दो पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत हुई है। खट्टर ने कहा कि नूंह में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सालों से हर वर्ष सामाजिक यात्रा निकलती रही है और गत 31 जुलाई को भी इस यात्रा का आयोजन किया गया। कुछ लोगों ने न केवल यात्रा पर आक्रमण कर इसे भंग किया, बल्कि पुलिस पर हमला किया। दंगाईयों ने आगजनी की और अनेक वाहन जला दिये। पूरी घटना किसी बड़े षड़यंत्र का हिस्सा लगती है।