करनाल, 01जून। करनाल क्लब में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित में बैठक में मुख्यातिथि के तौर पर केंद्रिय नेतृत्व से राष्ट्रीय सचिव विकास सुखीजा व प्रदेश से मीडिया प्रचार सचिव शिव बतरा ने शिरकत की। बैठक का संचालन संगठन के ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष विनय विज द्वारा किया गया।
बैठक में उपस्थित मुख्यातिथि राष्ट्रीय सचिव विकास सुखीजा द्वारा सभी सदस्यों का मार्गदर्शन करते हुए पत्रकारिता जगत में पत्रकार के क्या दायित्व होते है, खबर को लेकर कैसे काम करना चाहिए, किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, बताया गया। बैठक में जिला इकाई के गठन को लेकर मुख्यातिथि राष्ट्रीय सचिव विकास सुखीजा के द्वारा करनाल न्यूज़ 24 के संपादक विनय विज को कार्यकारी अध्यक्ष से पदोन्नत करते हुए जिला अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी दी गई, जिसको प्रदेश
प्रैस सचिव शिव बत्रा सहित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपनी सहमति देते हुए नये ज़िलाध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाएँ दी।
नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष ने संगठन के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा से अपनी ज़िम्मेवारी निर्वाहन करने का विश्वास दिलाया, इसके उपरांत ज़िलाध्यक्ष विनय विज द्वारा अपनी टीम का गठन करते हुए सभी सदस्यों से सहमति लेते हुए जिला प्रभारी मनीष शर्मा को, जिला सचिव नरेंद्र कुंजपुरा को, कोषाध्यक्ष व प्रेस सचिव हरविंदर सिंह को, देते हुए संगठन को आगे बढ़ाया। इसके बाद जिले के सभी सदस्यों को अहम जिम्मेदारियां दी गई ।
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव विकास सुखीजा द्वारा बड़ी खबर के एक सवाल पर पत्रकारों के साथ अन्याय होने वाले सवाल पर सत्ताधारी पार्टियों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि किसी भी पत्रकार के साथ किसी तरह की छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर पत्रकार अपनी जगह सही है तो सरकार द्वारा पत्रकारों के साथ किसी तरह का अन्याय वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया कभी बर्दाश्त नहीं करेगी व इसके लिए अगर किसी भी पत्रकार के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार किया जाएगा तो इसके लिए दिल्ली की राष्ट्रीय टीम द्वारा कार्यवाही कराई जाएगी ।
इसके साथ ही पत्रकारों को भी श्री सुखीजा द्वारा चेताया गया कि सूचना को अच्छी तरह से परखने के बाद ही पत्रकार द्वारा खबर को चलाया जाना चाहिए यदि पत्रकार सही है तब वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया हमेशा पत्रकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई नजर आएगी इसी के साथ विनय विजय जिला अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि करनाल के साथ लगते गांवों व कस्बों के पत्रकारों को भी वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया द्वारा संरक्षण देते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ा जाएगा । इसी प्रयास के चलते विनय विजय द्वारा कहा गया कि वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया की टीम द्वारा जल्द ही गांवों व कस्बों का भी दौरा किया जाएगा। वरिष्ठ सदस्य राजीव मेहता द्वारा कहा गया की वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया एक बड़ा संगठन है
वह पत्रकारों के हितों के लिए लगातार प्रयासरत है इसके साथ ही अगर किसी भी पत्रकार को किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तब वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया हमेशा उनके साथ खड़ी हुई नजर आती है उन्होंने आह्वान किया कि करनाल जिले सहित साथ लगते गांवों व कस्बों के सभी पत्रकारों को वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया के साथ जुड़ना चाहिए । श्री मेहता द्वारा कहा गया कि वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया के अथक प्रयासों को देखते हुए हमारी तरफ से श्री विकास सुखीजा सहित विनय विज को हार्दिक बधाई है व हमेशा इसी तरह से पत्रकारों के लिए काम करते रहे इन्हें हमेशा हमारा सहयोग मिलता रहेगा।
इसके अलावा नाहर सिंह कटारिया द्वारा भी वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया का आभार जताया गया और कहा गया कि करनाल जिले के सभी पत्रकारों को वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया के साथ जुड़ना चाहिए व पत्रकारों को हमेशा अपने कार्य का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि अगर करनाल जिले के किसी भी पत्रकार को अपने कार्य को करते हुए किसी तरह की कोई भी समस्या होती है तब वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया हमेशा उस पत्रकार के साथ खड़ी हुई नजर आएगी । कोषाध्यक्ष व प्रेस सचिव हरविंदर सिंह द्वारा कहा गया कि वर्किंग जनरल स्टाफ इंडिया राष्ट्रीय स्तर पर एक बहुत बड़ा संगठन है वह श्री विकास सुखीजा द्वारा इस संगठन का विस्तार करते हुए पिछले कई सालों से करनाल में जिला इकाई का गठन किया गया था
और आज एक बार फिर से जिला इकाई का विस्तार करते हुए करनाल के साथ लगते गांवों व काशन के पत्रकारों के साथ खड़े होते हुए उन्हें वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया की सदस्यता ग्रहण करने वाले जो अहम फैसले लिए गए हैं व काबिले तारीफ है और आने वाले समय में करनाल जिले के सभी पत्रकारों को वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया जैसे राष्ट्रीय स्तर के बड़े संगठन के साथ जोड़ने का कार्य किया जा रहा है यह एक सराहनीय कार्य है और इसके लिए हम श्री विकास सुखीजा वह शिव बत्रा के हार्दिक आभारी है वह हमेशा इन्हें जी जान से अपना सहयोग देते रहेंगे ।