भाजपा सरकार ने हमेशा संतों महात्माओं को दिया सम्मान : सीएम

वाल्मीकि समाज ने अयोध्या धाम एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट रखने पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। खुशी जाहिरकरते हुए वाल्मीकि समाज के लोगों ने आज स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पुष्प गुच्छ व शाल भेंटकर आभार जताया

Jan 13, 2024 - 18:41
 0  6
भाजपा सरकार ने हमेशा संतों महात्माओं को दिया सम्मान : सीएम

करनाल , 13 जनवरी। वाल्मीकि समाज ने अयोध्या धाम एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट रखने पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। खुशी जाहिरकरते हुए वाल्मीकि समाज के लोगों ने आज स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पुष्प गुच्छ व शाल भेंटकर आभार जताया तथा मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि अयोध्या जी में हवाई अड्डे का भगवान वाल्मीकि नाम रखने पर देशभर के वाल्मीकि समाज में खुशी का माहौल बना हुआ है। इस अवसर पर सुभाष चंद्र ने कहा कि रामायण के रचियता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखकर भारत सरकार ने अयोध्या धाम को संपूर्णता प्रदान करने का कार्य किया है। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद का भी आभार व्यक्त किया जो कि अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि मंदिर बनाने को लेकर कृत संकल्प है।

प्रतिनिधि मंडल से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार हमेशा संतों और महात्माओं को सम्मान देती आई है। अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा का फैसला अयोध्या की आर्थिक क्षमता बढ़ाने, वैश्विक तीर्थ स्थल के रूप में इसके महत्व को साकार करने और विदेशी तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के लिए दरवाजे खोलने का काम करेगा। अपनी गहरी सांस्कृतिक जड़ों के साथ अयोध्या रणनीतिक रूप से एक प्रमुख आर्थिक केंद्र और तीर्थस्थल के रूप में भी विकसित होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow