करनाल, 2 जुलाई । मंगलवार की अलसुबह तरावड़ी रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही मालगाड़ी से अचानक 8 कंटेनर गिर गए। रेलवे ट्रैक के साथ-साथ अलग-अलग जगह पर मालगाड़ी के कंटेनर गिरने की वजह से कई जगहों से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली के खंबे भी टूटने की वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ। यह हादसा मंगलवार की अलसुबह करीब 4 बजकर 23 मिनट का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जब मालगाड़ी तरावड़ी रेलवे स्टेशन क्राॅस कर रही थी तो अचानक मालगाड़ी का एेक्सल टूट गया, जिसके बाद लगे झटके से मालगाड़ी अनबैलेंस हो गई और मालगाड़ी से एक एक करते कंटेरन गिरते चले गए। कुछ कंटेनर रेलवे ट्रैक पर तो कुछ कंटेनर दयानगर बस्ती के पास गिरे। जब मालगाड़ी से कंटेनर गिरे तो दयानगर बस्ती के लोगों के साथ-साथ रेलवे फलाईओवर से गुजर रहे वाहन चालकों को तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद यह हादसा तक सभी लोग सहम गए थे।
हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नही हैं, लेकिन इस हादसे की वजह से कई जगह पर रेलवे ट्रैक के पास बिजली के खंबे टूट गए और रेलवे ट्रैक भी बुरी तरह से कई जगह क्षतिग्रस्त हुआ। एक ट्रक चालक ने इसकी सूचना डॉयल-112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी तरावड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। तरावड़ी रेलवे स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से तुंरत रेलवे ट्रैक बंद किया गया, क्योंकि रेलवे ट्रैक पर कई जगह पर कंटेनर बिखरे पड़े थे, यदि कोई ओर ट्रेन आती और हादसे का पता नही लगता को एक बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारियों के साथ-साथ बचाव राहत कार्य की टीम भी मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ किलोमीटर बाद लोको पायलट को कंटेनर गिरने का पता चला। जिसके बाद मालगाड़ी को रोका गया। चलती मालगाड़ी से कंटेनर गिरने की वजह से बिजली की लाइनें टूट गईं। साथ ही रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार सुबह मालगाड़ी चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी। सुबह करीब 4.23 बजे तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास फ्लाईओवर से गुजर रहे ट्रक ड्राइवर ने यह हादसा देखा।
हादसे के बाद रेलवे प्रशासन की ओर से दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही रोक दी। इस रूट पर 14 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं। वहीं 38 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। इस रूट पर रोजाना 60 से 70 रेल गाड़ियां अप-डाउन करती हैं। जो प्रभावित हुई है। कई घंटों की मशक्कत के बाद रेलवे ने रिपेयरिंग कर दिल्ली-अंबाला रेल लाइन को ठीक कर दिया है। इस पर करनाल से अंबाला मालगाड़ी भेजकर ट्रायल किया जा चुका है, जबकि अंबाला से दिल्ली रेल लाइन काफी देर बाद बहाल हुई।
हादसे के बाद रेलवे ने दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस और अंबाला-पानीपत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। रेलवे के आर.पी.एफ. अधिकारी दिनेश मीणा ने बताया कि करीब 3 किलोमीटर का ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है। 6 पहिये डिरेल हुए हैं। पहले एक लाइन को चालू किया गया। जिससे ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई। साथ ही दूसरी लाइन को भी ठीक कर लिया जाएगा। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।
रूट किए डायवर्ट
दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को 2 रूट से टायवर्ट किया गया है। एक रूट जाखल जींद होते हुए है और दूसरा रूट से गाड़ियों अंबाला की तरफ से सहरानपुर, मेरठ होते हुए दिल्ली की तरफ भेजी गई। घटना के बाद करनाल रेलवे स्टेशन पर अपनी अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को वापस लौटना पड़ा।
यात्रियों ने कहा कि ट्रेनों के रूट डायवर्ट हुए हैं। हमें अमृतसर और लुधियाना जाना था, लेकिन अब हमारी ट्रेन ही नहीं आ रही। जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है। टिकट काउंटर पर भी टिकट नहीं मिल रही।