मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 15 मामलों में से 11 का मौके पर किया निपटारा, 4 मामले रखे लंबित

सहकारी चीनी मिल के मामले में प्रार्थी को राशि रिफंड करवाने का मंत्री ने दिया आश्वासन गांव शेरगढ़ टापू निवासी रोशन लाल का मामला सहकारी चीनी मिल करनाल से संबंधित था। इस मामले की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एसडीएम ने बताया कि प्रार्थी रोशन लाल को इस कार्यालय द्वारा निजी रूप से सुनने उपरांत पाया गया कि प्रार्थी अपने वितीय नुकसान की भरपाई चाहता है।

Sep 4, 2023 - 22:44
 0  8
मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 15 मामलों में से 11 का मौके पर किया निपटारा, 4 मामले रखे लंबित
मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 15 मामलों में से 11 का मौके पर किया निपटारा, 4 मामले रखे लंबित


करनाल : 
हरियाणा शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री एवं जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन में समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मंत्री के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधी कुल 15 मामले रखे गए, जिनमें 5 मामले पिछली बैठक से लंबित थे। मंत्री ने कुल मामलो में से 11 मामलो का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा 4 शेष मामलों के समाधान के लिए अधिकारियों को पुन: जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समिति के गैर सरकारी सदस्यों द्वारा रखी गई समस्याओं पर विशेष ध्यान दें और उनका समाधान करें।

पाढा निवासी बलबीर सिंह को मदद का दिया आश्वासन, मंत्री ने कहा इस मामले में सीएम से करूंगा बात

बैठक में पुराने मामलो में शामिल गांव पाढा निवासी बलबीर सिंह का मामला एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी से संबंधित था। इस मामले में इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी ने बताया कि कंपनी पोलिसी की नियमों व शर्तो से हटकर भुगतान नहीं कर सकती। इस पर मंत्री ने कहा कि मैं इस फैसले से सहमत नहीं हूं। इस प्रकार से तो कंपनी ने गबन किया है, इस बारे मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए कि इस कंपनी के नेशनल हैड को भी पत्र लिखा जाए। उन्होंने प्रार्थी को आश्वस्त किया कि उनकी मदद के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए।

सावंत गांव के पूर्व सरपंच व ग्राम सचिव से तय समय में की जाए रिकवरी : मंत्री डॉ. कमल गुप्ता

गांव सावंत निवासी जिले सिंह की शिकायत पूर्व सरपंच सूरजभान व ग्राम सचिव अजय कुमार के खिलाफ गबन करने से संबंधित था। इस मामले की जांच एसडीएम करनाल द्वारा की गई तथा जांच में समिति के सदस्य देवेंद्र कामरा का भी सहयोग लिया गया। एसडीएम ने जांच रिपोर्ट में बताया कि एसडीओ पंचायती राज की रिपोर्ट का अवलोकन करने के उपरांत पाया गया कि गांव के श्मशान घाट, बस क्यू शैल्टर, आर्युवैदिक अस्पताल, ब्रहमान्नद आश्रम व सार्वजनिक शौचालय पर वॉल पैंटिनग की गई है। इस कार्य की असैस्मेंट एम.बी में दर्ज नहीं है और न ही एसडीओ पंचायती राज व जेई द्वारा इन बिलों पर हस्ताक्षर करके स्थापित किया गया है। इस मामले में एसडीओ पंचायती राज की रिपोर्ट के अनुसार 1 लाख 94 हजार 140 रूपये की राशि ब्याज सहित नियमानुसार दोषीगण से कार्यवाही की जानी उचित प्रतीत होती है। मंत्री ने इस मामले में पूर्व सरपंच व ग्रामीण सचिव दोनों से तय समय में उक्त राशि की रिकवरी करने के निर्देश दिए और इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए।

सहकारी चीनी मिल के मामले में प्रार्थी को राशि रिफंड करवाने का मंत्री ने दिया आश्वासन

गांव शेरगढ़ टापू निवासी रोशन लाल का मामला सहकारी चीनी मिल करनाल से संबंधित था। इस मामले की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एसडीएम ने बताया कि प्रार्थी रोशन लाल को इस कार्यालय द्वारा निजी रूप से सुनने उपरांत पाया गया कि प्रार्थी अपने वितीय नुकसान की भरपाई चाहता है। जिस बारे चीनी मिल करनाल द्वारा प्रार्थी व अन्य संबंधी के वास्तविक हस्ताक्षरों की जांच बारे एफएसएल मधुबन को भेजा गया है। हस्ताक्षरों की जांच रिपोर्ट अभी तक लंबित है। लैब से फाईनल रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही आगामी कार्यवाही की जानी उचित होगी। अध्यक्ष ने इस मामले में प्रार्थी को आश्वस्त किया कि आपकी राशि रिफंड करवा दी जाएगी और पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि एफएसएल की रिपोर्ट अगले 15 दिन में मंगवाना सुनिश्चित करें और इस मामले को अगली बैठक के लिए लंबित रखने के निर्देश दिए।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्यवाही से प्रार्थी संतुष्ट

बैठक में  गांव औंगद निवासी कुलदीप सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह का मामला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संबंधित था। प्रार्थी ने कहा कि उसके गांव के समीप निसिंग व निसिंग रोड पर कई राईस मिल लगी हुई है उक्त राईस मिलो से दिन रात धुंआ निकलता है और राखी भी उड़ती है जिससे फसलों व गांव के लोगों को स्वास्थय की हानि पहुुंचती है। जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि इस सम्बंध में प्रार्थी को जांच में बुलाया गया था। उसने आकर ब्यान दिया की जैसे अब राईसमिल चल रहा है मुझे अब उनसे कोई परेशानी नहीं है। मैं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्यवाही से संतुष्ट हूं। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए।

शेखनपुर निवासी गुरजीत सिंह के मामले में पुलिस विभाग की तफ्तीश जारी

गांव शेखनपुर निवासी गुरजीत सिंह का मामला विदेश भेजने के नाम पर राजीव दत्ता व प्रीति ठाकु र पर पैसे हड़पने तथा दोषी द्वारा जान से मारने की धमकी देने का रहा। इस मामले की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुकदमे की तफतीश से मुकदमा में नामजद आरोपिया प्रीति ठाकुर के विरूद्ध लगाये गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई जो मुकदमा में निर्दोष पाई गई। आरोपी दत्ता के विरूद्ध मुकदमा का चालान 13 जुलाई 2023 को न्यायालय में दिया गया है। आरोपी विक्रमपाल का पता सही नहीं पाया गया तथा तलाश के प्रयास किये जा रहे हंै, मुकदमा की तफतीश जारी है। प्रेरणा अजेंट व सागर जिला गुरदासपूर पंजाब को नोटिस 2 सितम्बर 2023 को दिया गया है। जिनके बारे तसदीक डीएसपी मुख्यालय करनाल द्वारा की जानी है। मंत्री ने इस मामले में प्रार्थी को आश्वस्त किया कि अगले एक माह तक पुलिस हरसंभव दोषी को पकडऩे की कोशिश करेगी, दोषी अगर बाहर रहेगा तो ज्यादा दुख पाएगा। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए।

कष्ट निवारण समिति की बैठक में 10 नए मामलों की हुई सुनवाई

शेखपुरा खालसा निवासी आरती की शिकायत की कार्यवाही पर मंत्री असंतुष्ट, कहा मामले की धारा व जांच अधिकारी को तुरंत बदला जाए

बैठक में शेखपुरा खालसा निवासी आरती पत्नी राकेश कुमार की शिकायत पुलिस विभाग से संबंधी थी। प्रार्थीया का कहना है कि 1 जुलाई 2023 को रात के समय उसके पति व उसके देवर मुकेश के बीच कहासुनी होने के कारण उसका देवर दोषीगण नीतू आदि के घर चला गया था। जिसको ढुढने के लिए 2 जुलाई को करीब 9 या 10 बजे मुकेश को आवाज लगाई तो उक्त दोषीगण ने उसके साथ रजिंशन मारपीट करनी शुरू कर दी। जब उसका पति शोर सुनकर मौके पर पहुंचा तो दोषीगण अजय व नीरज ने उसके पति के ऊपर भी जान से मारने की नीयत से हमला करके उन्हें कंभीर चोट पहुंचाई थी। इस मामले बाबत थाना घरौंडा में दोषीगणों के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया। लेकिन जांच अधिकारी राम अवतार दोषीगणों को बचाने की कोशिश कर रहा है और लगातार राजीनामा का दबाव बना रहा है। प्रार्थीया ने उक्त दोषियों को जल्द गिरफ्तार करके उसे व उसके परिवार की जानमाल की रक्षा बारे प्रार्थना की है। जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि दोषियों को मुकदमे में नियमानुसार शामिल तफतीश किया गया है। मुकदमे की तफतीश में आरोपीगण काफी पत्नी बाना व उसकी पुत्री मनीषा व प्राची के विरूद्ध साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए है। जो मुकदमे मे निर्दोष पाई गई है। आरोपी अजय को मुकदमा में शामिल तफतीश करना बाकी है। मुकदमे की तफतीश जारी है। मंत्री ने इस मामले में पुलिस की कार्यवाही पर असंतोष प्रकट किया और फरियादी की शिकायत पर मामले की धारा बदलने तथा जांच अधिकारी को बदलने के निर्देश दिए और कहा कि इस मामले को लंबित रखा जाए।

ज्योति नगर में गली का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू : मंत्री डॉ. कमल गुप्ता

कैथल रोड़ स्थित ज्योति नगर निवासी हुकम सिंह व धर्म सिंह का नगर निगम से संबंधित था। प्रार्थीगण का कहना है कि ज्योति नगर गली नम्बर 1 में गली का निर्माण हो रहा है और एक आदमी पूरे 200 वर्ग की गली नहीं बनने दे रहा है। जिसका मकान भी लॉक गली पर है और मेन गली में खाली कडिय़ों वाला बरामदा है, जिसमें पशु आदि रखता है, जिसका नाम नरसिंह पाल है। प्रार्थीयों ने अनुरोध किया है कि उनकी शिकायत का समाधान करवाकर उनकी गली बनवाई जाए। नगर निगम के अधिकारी ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस कार्य को पुरा करवाने के  लिए निविदांए आमंत्रित की जा चुकी है व सम्बंधित कार्य की फाईनेंश बीड 29 अगस्त 2023 को खोली जा चुकी है। एजेंसी द्वारा पीजीबी जमा होने के तुरंत बाद कार्य को शीघ्र अति शीघ्र मौके पर शुरू करवा दिया जाएगा। इस मामले में मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए।
दयाल सिंह कालोनी, आदर्श नगर, चार चमन, रामबाग कालोनी, पुरुषोतम गार्ड, अवतार कॉलोनी, जरनेली कॉलोनी में जल

आपूर्ति की समस्या का जल्द होगा समाधान : मंत्री  

बैठक में प्रवीन कुमार, जतिन आदि ने दयाल सिंह कालोनी, आदर्श नगर, चार चमन, रामबाग कालोनी, पुरुषोतम गार्डन, अवतार कॉलोनी, जरनैली कॉलोनी में जल आपूर्ति से संबंधित मामला मंत्री के समक्ष रखा। प्रार्थीगण ने अपनी उक्त समस्या का निवारण करवाने बारे अनुरोध किया है। इस मौके पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि दयाल सिंह कालोनी में जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग द्वारा एक ट्यूबवैल लगवाया जा चुका है तथा एक टयूबवैल कर्ण गेट, करनाल बूस्टर पर लगाया जाना शेष है। कुन्जपुरा रोड के साथ राम बाग कॉलोनी क्षेत्र में पीने के पानी की शिकायत को नगर निगम, करनाल द्वारा दुरूस्त कर दिया गया है। भविष्य में पीने के पानी की कोई समस्या न हो, इसके लिए नगर निगम द्वारा पुरानी सब्जी मण्डी में भी दो टयूबवैल लगवाने बारे अनुमान तैयार कर लिया गया है जोकि प्रोसेस में है। तत्पश्चात इस पूरे क्षेत्र में पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए।

हरियाणा स्टेट इंफोर्समेंट ब्यूरो जिला करनाल को दोषीगणों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखा गया

बैठक में गांव सगा जिला करनाल निवासी सुभाष चन्द्र पुत्र सतपाल का मामला खान व भू-विज्ञान विभाग से संंबंधित था। प्रार्थी का कहना है कि गांव बीड डण्डारी जिला करनाल के अहीर जाति के लोगों को सरकार द्वारा लगभग 200 एकड़ जमीन अलॉट की गई थी। अब उक्त कब्जाधारियों व ठेकेदारों तथा भू-माफिया की मिलीभगत से उक्त जमीन में से अवैध खनन किया जा रहा है जोकि गैर कानूनी है। अत: प्रार्थी ने दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने बारे मांग की है। खनन अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार शिकायत को प्राप्त होने उपरांत गांव बीड डण्डारी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां पर लगभग 8 से 10 एकड़ भूमि मे 10 से 12 फुट गहराई तक मिटटी उठाई गई है। खनन विभाग द्वारा उक्त परमिट धारकों व खेत मालिकों को अनुमति से तय मात्रा से अधिक मात्रा मे मिट्टी उठाने बारे विभाग द्वारा एक सप्ताह का नोटिस जारी किया गया है। यदि विभाग को कोई सन्तोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होता तो दोषीगण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा व जिन खसरा नंबर /किला नंबर में विभाग की बिना अनुमति के खुदाई की गई है उन दोषीगणों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने हेतु थाना प्रबन्धक, हरियाणा स्टेट एन्फोर्समेंट ब्यूरो जिला करनाल को लिख दिया गया है। इस मामले में मंत्री ने फाईल करने के निर्देश दिए।

मामले की स्ट्राँगली करें जांच, पीडि़त को दिलाएं न्याय : मंत्री डॉ. कमल गुप्ता

बैठक में हांसी रोड करनाल निवासी कोमल ने कहा कि उसकी लडक़ी नीतिका गत 17 अगस्त 2023 से लापता है जिसकी आयु 18 वर्ष की है। वह एक लडक़ी व एक लडक़े के साथ चली गई है और उसका अभी तक पता नहीं चला है। इस पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अंजु पुत्री विजय व उसके चाचा मोहित पुत्र रामकुमार के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रार्थीया की पुत्री व आरोपीगणों की तलाश की जा रही है। इस पर मंत्री ने कहा कि स्ट्राँगली जांच की जाए और पीडि़त को न्याय दिलवाएं। मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इस मामले को लंबित रखने के निर्देश दिए।

गांधी नगर गली नंबर 6 में दूषित पानी की समस्या का जल्द होगा समाधान : मंत्री डॉ. कमल गुप्ता

बैठक में अमित द्वारा गली नंबर 6 गांधी नगर नजदीक छाबड़ा बेकरी में दूषित पानी व पानी में रेत बारे शिकायत की गई थी। इसके अतिरिक्त पिछले 2 माह से गली नम्बर 6 में दूषित पानी व पानी में रेत आ रहा है जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि गांधी नगर में पीने के पानी की प्लास्टिक की लाईन बहुत पुरानी है। गांधी नगर में पीने के पानी की लाईन डीआई पाईप से बदलने का कार्य जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया जाएगा जिसके वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं। इसके अलावा गांधी नगर में पीने के पानी की लाईनों को चैक किया जा रहा है, शीघ्र ही लीकेज व रेत आने की समस्या को दुरूस्त कर दिया जाएगा। इस मामले को मंत्री ने फाईल करने के निर्देश दिए।

बिजली उपभोक्ता वीर सिंह की शिकायत का किया निवारण

बैठक में आरके पुरम निवासी वीर सिंह की शिकायत बिजली बिल को ठीक करवाने बारे अनुरोध किया गया। इस मामले में बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि वीर सिंह का पुराना मीटर बदल दिया गया है, जिसकी वजह से उपभोक्ता का सोलन कनैक्शन अपडेट नहीं हो पाया और उपभोक्ता का बिल सोलर रीडिंग समायोजित किए आता रहा। जैसे ही विभाग को इस बारे पता चला तो विभाग द्वारा प्रार्थी का सोलर अपडेट कर दिया गया है। मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए।

प्रार्थी मोहन लाल को जल्द मिलेगा बिजली का कनैक्शन

बैठक में शेखपुरा बांगर निवासी मोहन लाल बिजली का कनैक्शन लेने के लिए अप्लाई किया हुआ था, काफी समय बीत जाने के बाद भी बिजली का कनैक्शन नहीं हो पाया। इस पर कार्यकारी अभियंता ने बताया कि आवेदक द्वारा एस्टीमेट राशि जमा नहीं करवाई गई थी जिसके लिए अब सरपंच ने लाईन व एस्टीमेट जमा करवाने का सहमति पत्र दिया है। जैसे ही ग्राम पंचायत द्वारा एस्टीमेट के पैसे जमा करवा दिए जाएंगे। उसके उपरांत प्रार्थी को लाईन को चालू व बिजली कनैक्शन एक सप्ताह में दे दिया जाएगा। इस मामले को मंत्री ने फाईल करने के निर्देश दिए।

पड़ोसियों से जांच पड़ताल के बाद दोषी डॉक्टर के खिलाफ करवाएं एफआईआर दर्ज

बैठक में हकीकत नगर निवासी अंजू देवी की शिकायत थी कि आरोपी डॉक्टर मोनू ने 2 गायों को टीका लगाया था जिससे वह उसी रात उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए पशुपालन विभाग के उप निदेशक ने बताया प्रार्थीया ने अभी इस मामले में बयान नहीं दिए हैं और एक सप्ताह का समय मांगा है। मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पड़ोसियों से इस बारे पूछताछ करें और दोषी पाए जाने पर संंबंधित डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं और इस मामले को अगली बैठक तक के लिए लंबित रखा जाए।

गांव ब्याना में बस स्टैंड के नजदीक से हटवाया गया शराब का ठेका

बैठक में गांव ब्याना निवासी मनू दिताना ने शिकायत की थी कि गांव ब्याना में बस स्टैंड के सामने शराब का ठेका खुला हुआ है। सुबह लड़कियां कॉलेज में जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी होती हैं, तो शराबी वहां हंगामा करते हैं। उन्होंने ठेके को हटवाने का अनुरोध किया। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त ने जांच रिपोर्ट में बताया कि ग्रामीणों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए लाईसेंसी को निर्देश दिए गए हैं कि शराब का ठेका एक सप्ताह में वर्तमान से किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाए। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, उपायुक्त अनीश यादव, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एएसपी पुष्पा, गैर सरकारी सदस्यों में पूर्व विधायक रमेश कश्यप, अशोक भंडारी, मीना कांबोज, रजनी चुग, अशोक मदान, महम सिंह धीमान, देशराज कांबोज, बृज मोहन ठक्कर, बिट्टू काछवा, नंद लाल पांचाल, ईश्वर गुप्ता, सुरेश यादव, वीरेन्द्र बंसल, जगदीश गोयल, विनोद पुंडरक, कविन्द्र राणा, रूपेंद्र मिश्रा, राजेश सैनी, देवेन्द्र कामरा सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow