यूको बैंक अंचल कार्यालय करनाल ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर यूको बैंक अंचल कार्यालय द्वारा ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अंचल प्रमुख अभिषेक सिंह ने सभी यूकोजन एवं बैंक के ग्राहकों को बधाई दी, साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के बेहतरीन वित्तीय परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त की ।

Jan 27, 2024 - 18:30
 0  119
यूको बैंक अंचल कार्यालय करनाल ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
करनाल। 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर यूको बैंक अंचल कार्यालय द्वारा ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अंचल प्रमुख अभिषेक सिंह ने सभी यूकोजन एवं बैंक के ग्राहकों को बधाई दी, साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के बेहतरीन वित्तीय परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त की ।
उन्होंने बताया कि बैंक की इस तीसरी तिमाही का कुल लाभ बढकर 502.83 करोड हो गया है, जो कि बैंक की निरंतर प्रगति को दर्शाता है। बैंक का नेट एन.पी.ए. घटकर 0.98% हो गया है, जो कि पिछली तिमाही में 1.11% था ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर एस डी आदर्श पब्लिक स्कूल ने यूको बैंक के साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें स्कूल के बच्चों ने मिलकर सांस्कृतिक नृत्य, गीत आदि का बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको मोह लिया। इस अवसर पर यूको बैंक के स्टाफ के बच्चों कोहिनूर, सवलीन कौर, रियांशी, रूही,मिस्ठी, विराज,अभिषा सिंह ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
अंत में यूको बैंक मुख्य शाखा करनाल के शाखा प्रमुख राजवीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम में पधारे सभी दर्शकों को  गणतंत्र दिवस की बधाई दी एंव कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिये एस डी आदर्श पब्लिक स्कूल के शिक्षकों एवं छात्रों का धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow