शर्मनाक: उधार के पैसे न चुकाने पर सब्जी विक्रेता को नग्न कर मंडी में घुमाया, वीडियो हुई वायरल

मेहनत और मजदूरी कर आत्मसम्मान के साथ जिंदगी गुजारी है। इस वीडियो से उसकी प्रतिष्ठा पूरी तरह से धूमिल हो गई है। ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरी सिर्फ सांसें चल रही हैं। मैं अंदर से पूरी तरह से टूट गया है। अपनों से नजर कैसे मिला पाऊंगा यह बात बहुत परेशान कर रही है। अब तो शर्म के कारण मंडी में भी अपनी दुकान नहीं लगा पाऊंगा। ऐसा किसी के साथ कभी न हो।

Sep 19, 2023 - 22:35
 0  7
शर्मनाक: उधार के पैसे न चुकाने पर सब्जी विक्रेता को नग्न कर मंडी में घुमाया, वीडियो हुई वायरल
नई दिल्ली । नोएडा में मानवता को झकझोर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। इसमें उधारी के पैसे न चुकाने पर एक सब्जी विक्रेता को नग्न करके पिटाई कर आरोपी उसे सब्जी मंडी में घुमा रहे हैं। सब्जी विक्रेता को पहले दुकान में बंद कर निर्वस्त्र कर पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद उसे नंगा कर मंडी में घुमाया गया।
घटना सोमवार दोपहर दो बजे के करीब की है। वीडियो वायरल होने के बाद फेज दो थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपी सुंदर को थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। तीन अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
पुलिस को दी शिकायत में मैनपुर निवासी सब्जी विक्रेता ने बताया कि वह फेस-2 के सेक्टर-88 स्थित मंडी में ठेले पर लहसुन बेचता है। उसने एक महीने पहले सुंदर से 5,600 रुपये काम के लिए उधार लिए थे। सोमवार को वह आढ़ती सुंदर से मिला और उसने 2500 रुपए दे दिए। बाकी पैसों को बाद में देने की बात कही। पूरे पैसे एक बार में न देने से नाराज सुंदर ने अपने मुनीम और दो मजदूरों को बुला लिया। चारों ने उसे दुकान में बंद कर दिया और नग्न करके डंडों से पिटाई की और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। निर्वस्त्र कर सब्जी मंडी में घुमाया गया।
इसके बाद पीड़ित ने फेस-2 थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी आढ़ती सुंदर,उसके मुनीम और दो लेबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों पर पीड़ित को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने कहा कि उसने पूरी जिंदगी मेहनत और मजदूरी कर आत्मसम्मान के साथ जिंदगी गुजारी है।
इस वीडियो से उसकी प्रतिष्ठा पूरी तरह से धूमिल हो गई है। ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरी सिर्फ सांसें चल रही हैं। मैं अंदर से पूरी तरह से टूट गया है। अपनों से नजर कैसे मिला पाऊंगा यह बात बहुत परेशान कर रही है। अब तो शर्म के कारण मंडी में भी अपनी दुकान नहीं लगा पाऊंगा। ऐसा किसी के साथ कभी न हो।
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों लोगों ने साझा किया है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़ित सब्जी विक्रेता है। वीडियो में पीड़ित एक बेंच पर बैठा हुआ है। कुछ लोग उसपर कपड़े उतारने का दबाव बना रहे हैं।
वीडियो में सब्जी की कुछ बास्केट भी रखी हुई दिख रही है। नग्न होने के बाद एक आरोपी डंडा लेकर सामने आता है और पीड़ित को धमकाते हुए बाहर ले जाता है। बाहर ले जाने के बाद आरोपी उसे दो डंडे मारता है। मंडी में जब पीड़ित नग्न होकर घुमता है तो आसपास के लोग अवाक होकर उसे देखते रहते हैं। वीडियो में एक व्यक्ति घटता का वीडियो भी बनाते हुए दिखा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow