चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को कहा कि पार्टी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के चुनाव लड़ेगी। बादल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में गुरुद्वारे महंतों के कब्जे में हैं तथा वहां के सिखों को इन्हें छुड़ाना चाहिये।
उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में गुरुद्वारों पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की मिलीभगत से कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव अपने चुनाव चिह्न लड़ेगी। बादल ने कहा कि शिअद का मानना है कि पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ मानव निर्मित त्रासदी है और इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बरसात शुरू होने से पहले बाढ़ नियत्रंण की कोई बैठक करने में विफल रहे।
वह भाखड़ा और पोंग बांध से पानी को छोड़ने को भी नियंत्रित करने में भी नाकाम रहे। पंजाब में बाढ़ के दौरान मान अपने बाॅस अरविंद केजरीवाल के साथ पार्टी के चुनाव कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ चले गये। उन्होंने बाढ़ प्रभावित किसानों और मजदूरों के लिए उचित मुआवजे की भी मांग की और कहा कि सरकार द्वारा जारी किया गया 186 करोड़ रुपए का मुआवजा किसान समुदाय के घावों पर नमक छिड़कने के समान है।