करनाल। जिला से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। जिसमें करनाल के गांव राड़ा के एक युवक की अमेरिका में मौत हो गई। यह युवक 6 महीने पहले ही अमेरिका में गया था। वह वहां के एक स्टोर में रखी बंदूक को चेक कर रहा था, तभी अचानक से ट्रिगर दब गया। जिसके चलते उससे गोली चल गयी और यह गोली उसे लग गई। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मामले की सूचना मिलते ही युवक के परिवार में मातम छ गया है। क्योकि उसके परिजनों ने सारी जमा पूँजी लगभग 40 लाख रुपये खर्च कर ही उसे विदेश भेजा था। उसके बाद 4 महीने तक वो जंगलों के रास्ते उसने अमेरिका में एंट्री की थी। अब वह वहां काम करने ही लगा था कि उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई ने बताया कि उसे अमेरिका भेजने के लिए उन्होंने बहुत सारा कर्ज ले रखा है। उसे अभी काम मिला था उसने अभी कुछ ही पैसे भेजे थे कि उसकी मौत हो गई। उनका कहना है कि इस समय उनका परिवार गहरे सदमे से गुजर रहा है। भाई ने बताया कि अमेरिका से भारत पंकज का बॉडी लानी बहुत मुश्किल है।
इसके लिए सरकार और प्रशासन का भी सहयोग चाहिए, क्योकि वहां से शव लाने में भी लाखों रुपए का खर्च वहन करना पड़ता है, लेकिन परिवार के हालात ऐसे नहीं है कि वे इस खर्च को वहन कर पाए। सरकार से मदद की गुहार लगाई है।